UAE on Operation Sindoor: युनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री अब्दुल्ला बिन जायेद अल नाहयान ने भारत और पाकिस्तान से अपील की है कि वे संयम बरतें, तनाव को बढ़ने से रोकें और किसी भी तरह के हालात को और खराब होने से बचाएं. यह जानकारी यूएई के विदेश मंत्रालय (MOFA) ने बुधवार को अपने एक बयान में दी है.
यूएई विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अब्दुल्ला बिन जायेद ने दोनों देशों से संवाद और आपसी समझ के जरिए विवाद सुलझाने की बात कही है, ताकि दक्षिण एशिया में स्थिरता बनी रहे और इलाके में तनाव न बढ़े. विदेश मंत्री ने दोहराया कि कूटनीति और बातचीत ही आपसी दिक्कतों को शांति से सुलझाने का सबसे अच्छा तरीका है.
उन्होंने यह भी कहा कि यूएई हर उस कोशिश का समर्थन करता रहेगा जो इलाकाई और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विवादों के शांतिपूर्ण समाधान और मानवीय नुकसान को कम करने की दिशा में हो. यूएई का यह बयान भारत के जरिए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (PoJK) में 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद आया है.
भारत के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई, जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और एक नेपाली नागरिक की मौत हुई थी. मंत्रालय ने साफ किया कि भारतीय कार्रवाई सीमित, सावधानीपूर्वक और गैर-उकसावे वाली थी, और इसमें किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है.
सूत्रों के अनुसार, भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना ने मिलकर यह अभियान चलाया था. ऑपरेशन में अत्याधुनिक सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया और नौ आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह किया गया.