Uighur Muslims News: चीन ने कहा कि वह नई सीरियाई सरकार की तरफ से विदेशी आतंकवादी लड़ाकों, खास तौर से प्रतिबंधित उइगर आतंकवादी समूह 'ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट' (ETIM) से सीनियर सैन्य पदों पर नियुक्त करने से बहुत चिंतित है. ETIM चीन के अस्थिर झिंजियांग प्रांत में सक्रिय है. यह बयान संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने बुधवार को सीरिया पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ब्रीफिंग में की.
सीरिया ने इनाम में दिए पद
फू कांग के मुताबिक चीन उन रिपोर्टों से बहुत चिंतित है, जिनमें कहा गया है कि सीरियाई सेना ने हाल ही में कई विदेशी आतंकवादी लड़ाकों को सीनियर सैन्य पद दिए हैं. उनका कहना है कि जिन लोगों को पद दिए गए हैं उसमें ETIM के लोग भी शामिल हैं. उन्होंने सीरिया से अपने आतंकवाद विरोधी दायित्वों को पूरा करने और किसी भी आतंकवादी ताकतों को दूसरे देशों की सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए सीरियाई क्षेत्र का उपयोग करने से रोकने की गुजारिश की है.
50 नए अधिकारियों की नियुक्ति
सीरिया से हासिल रिपोर्ट के मुताबिक, HTS नेता अहमद अल-शरा की कयादत में नई सीरियाई सरकार ने 50 नए सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिनमें से छह विदेशी लड़ाके हैं, जिनमें ETIM के लड़ाके भी शामिल हैं. सेना को हयात तहरीर अल-शाम (HTS) की तरफ से पुनर्गठित किया जा रहा है, जो कि इस्लामिस्ट समूह है, जो इस महीने की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को अपदस्थ करने के बाद अब प्रभावी रूप से देश का प्रभारी है.
चीनी उइगर शीर्ष पदों पर
जिन लोगों का नाम मीडिया में आया है उस आधार पर, कहा जाता है कि उनमें चीनी उइगर, एक जॉर्डन और एक तुर्की नागरिक शामिल हैं. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी को कर्नल या ब्रिगेडियर-जनरल जैसे उच्च पद दिए गए हैं. चीन ने असद शासन का समर्थन किया है और इसके अचानक पतन से वह अचंभित रह गया. असद खुद रूस भाग गए, जहां उन्हें शरण दी गई. कई अलग-अलग देशों के हजारों लड़ाके असद के खिलाफ विद्रोह में शामिल हो गए. ऐसा प्रतीत होता है कि नई नियुक्तियां लड़ाकों को पुरस्कृत करने के लिए की गई हैं.
चिंता में चीन
बीबीसी की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के लिए, ETIM एक लाल चीर है. एक दशक से अधिक समय से चीन ने उग्रवाद को नियंत्रित करने के लिए हजारों सुरक्षा बलों को तैनात किया है. चीन तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान में ETIM आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में भी आशंकित है क्योंकि झिंजियांग उस देश के साथ सीमा साझा करता है.