trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02811250
Home >>Muslim World

UN चीफ ने Iran पर हुए अमेरिकी हमले पर क्या कहा? मेंबर देशों से की ये गुजारिश

UN on America Attack: अमेरिका ने इजराइल पर हमला किया है. जिसके बाद अब यूएन चीफ का बयान आया है. उन्होंने मेंबर देशों से गुजारिश की है और इस अटैक को गलत करार दिया है.

Advertisement
UN चीफ ने Iran पर हुए अमेरिकी हमले पर क्या कहा? मेंबर देशों से की ये गुजारिश
Sami Siddiqui |Updated: Jun 22, 2025, 04:09 PM IST
Share

UN on America Attack: युनाइटेज नेशन्स के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अमेरिका के जरिए ईरान पर किए गए हमलों को लेकर फिक्र का इज़हार किया है. उन्होंने इसे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा बताया है. यह उन्होंने रविवार सुबह "X" (पहले ट्विटर) पर लिखा है.

गुटेरेस ने क्या लिखा?

गुटेरेस ने लिखा,"मैं अमेरिका के जरिए आज ईरान पर किए गए हमले से बहुत फिक्रमंद हूं. यह एक खतरनाक हालात हैं, खासकर ऐसे समय में जब यह क्षेत्र पहले से ही तनाव में है. यह हमला अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सीधा खतरा है."

मेंबर देश से की गुजारिश

उन्होंने आगे लिखा,"इस संघर्ष के तेजी से नियंत्रण से बाहर जाने का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिससे आम लोगों, पूरे क्षेत्र और दुनिया के लिए विनाशकारी नतीजे हो सकते हैं. मैं सभी सदस्य देशों से अपील करता हूं कि वे तनाव को कम करें और संयुक्त राष्ट्र चार्टर व अंतरराष्ट्रीय कानूनों का पालन करें."

उन्होंने लिखा,"इस खतरनाक घड़ी में यह बहुत ज़रूरी है कि हम अराजकता की स्थिति से बचें. इसका कोई सैन्य समाधान नहीं है. आगे का रास्ता सिर्फ कूटनीति (diplomacy) है. और हमारी एकमात्र उम्मीद  शांति है."

इजराइल के हमले से शुरू हुई जंग

इस जंग की शुरुआत इजराइली हमले से हुई थी. इजराइल ने 13 जून को ईरान की न्यूक्लियर साइट पर हमला किया था. इसके साथ ही साइंटिस्ट और आर्मी के अधिकारियों को भी निशाना बनाया गया था. हमले में आम नागरिकों की भी जान गई थी. इस अटैक के बाद ईरान ने इजराइल पर हमले करने शुरू कर दिए थे.

Read More
{}{}