trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02733384
Home >>Muslim World

अमेरिका ने फिर किया यमन पर हवाई हमला, 8 लोगों की मौत

Yemen Airstrike: यमन की राजधानी सना पर अमेरिकी हवाई हमलों में 8 लोगों की मौत हो गई है. हमलों के बाद इलाके में भारी तबाही और दहशत का माहौल है. जानें ताज़ा अपडेट.

Advertisement
अमेरिका ने फिर किया यमन पर हवाई हमला, 8 लोगों की मौत
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 28, 2025, 08:30 AM IST
Share

Yemen Airstrike: अमेरिका ने एक बार फिर यमन की राजधानी सना पर हवाई हमले किए हैं, जिसमें कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. वहीं, कई लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिनकी तलाश जारी है और कई लोगों को अभी भी मलबे से निकाला जा रहा है. हूती संगठन ने यह जानकारी दी.

सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि सना के जरिए संचालित अल-मसीरा टीवी ने रविवार को राजधानी सहित उत्तरी यमन में कई स्थानों को निशाना बनाकर लगभग 20 अमेरिकी हवाई हमलों की सूचना दी गई थी. यह हमला ऐसे ही अमेरिकी हवाई हमलों के एक दिन बाद हुआ है, जिसमें दक्षिणी और उत्तरी सना में दो घरों को निशाना बनाया गया था, जिसमें कथित तौर पर दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए थे. 

इससे पहले भी हूती संगठनों पर हुआ था हमला
अमेरिकी सेंट्रल कमांड ने पहले कहा था कि नए हवाई हमलों में हूती नेतृत्व को निशाना बनाया गया था. 15 मार्च को वाशिंगटन द्वारा यमन में हूती ठिकानों पर हवाई हमले फिर से शुरू करने के बाद से हौथी समूह और अमेरिकी सेना के बीच तनाव तेजी से बढ़ गया है. इन हमलों का उद्देश्य हौथियों को लाल और अरब सागर में इजरायल और अंतरराष्ट्रीय शिपिंग को निशाना बनाने से रोकना था.

अमेरिकी जहाज को बनाया निशाना
इससे पहले यमन की हूती-नियंत्रित राजधानी सना पर रात में अमेरिकी हवाई हमलों में दो लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए. हूती अधिकारियों ने कहा कि हमलों ने सना में कई स्थानों को निशाना बनाया, घायलों में दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में ले जाया गया. हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी ने बताया कि अमेरिकी सेना ने कई उत्तरी प्रांतों में अतिरिक्त हमले किए और कहा कि तीन अमेरिकी हमलों ने गैलेक्सी लीडर को भी निशाना बनाया, जो कि हौथियों द्वारा नवंबर 2023 में इजरायल से जुड़े लाल सागर शिपिंग पर हमलों के दौरान जब्त किया गया एक मालवाहक जहाज था.

कॉपी-आईएएनएस

Read More
{}{}