West Bank News: ईरान के साथ इजराइल की जंग को रुक गई है लेकिन उसने गाजा और वेस्ट बैंक के लोगों के साथ जुल्म करना नहीं छोड़ा है. फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बुधवार को कब्जे वाले वेस्ट बैंक (पश्चिमी तट) में दो अलग-अलग घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक 15 साल का बच्चा भी शामिल है, जिसे मंत्रालय के मुताबिक, इजरायली सैनिकों ने गोली मार दी.
मंत्रालय ने बताया कि यह किशोर अल-यामौन शहर (उत्तरी वेस्ट बैंक) में मारा गया, जबकि तीन अन्य लोगों की मौत दक्षिणी गांव कफर मलिक में हुई एक झड़प में हुई. इजरायली सेना (IDF) ने कहा कि वह कफर मलिक में इजरायली और फिलीस्तीनी नागरिकों के बीच हुई झड़प में हस्तक्षेप करने के दौरान गोली चलाने को मजबूर हो गए. अल-यामौन की घटना की जांच की जा रही है.
रामल्ला स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बयान में कहा,"बच्चा रयान तामेर हुशियेह की गले में गोली लगने से मौत हो गई, जो सैनिकों के जरिए चलाई गई थी. बयान में कहा गया कि सेटलर्स के हमले में तीन शहीद और सात घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है. मारे गए लोगों की पहचान नहीं की गई है.
इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि दर्जनों इजरायली नागरिकों के जरिए वहां संपत्ति में आग लगाने का मामला सामने आया. इसके बाद बाद सेना और पुलिस बल मौके पर पहुंचे. इस दौरान पत्थरबाजी शुरू हो गई जिसमें फिलीस्तीनी और इजरायली दोनों शामिल थे. बयान में कहा गया कि इसके बाद गांव के अंदर से कुछ आतंकवादियों ने गोलीबारी की और सैनिकों पर पत्थर फेंके. जवाब में सैनिकों ने गोली चलाई. कई लोग घायल हुए और कुछ की मौत हो गई है.
पत्थर लगने से एक IDF अधिकारी को हल्की चोट आई है और पांच इजरायली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए फिलीस्तीनी उप-राष्ट्रपति हुसैन अल-शेख ने कहा कि सेटलर इजरायली सेना की सुरक्षा में ये काम कर रहे हैं. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से फिलीस्तीनी लोगों की सुरक्षा के लिए तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है.