WHO Suspends Saima Wazed: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की बेटी और दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र (SEARO) की क्षेत्रीय निदेशक साइमा वाजेद को छुट्टी पर भेज दिया है. यह कदम उन पर लगे भ्रष्टाचार, धोखाधड़ी, जालसाजी और पद के दुरुपयोग के आरोपों के बाद उठाया गया है.
इस संबंध में ANI को दिए गए आधिकारिक जवाब में, WHO ने कहा, "WHO की क्षेत्रीय निदेशक, SEARO, साइमा वाजेद फिलहाल छुट्टी पर हैं." हालांकि, इस फैसले के कारणों के बारे में पूछे जाने पर, संगठन ने कोई अतिरिक्त टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
WHO ने यह भी स्पष्ट किया कि डॉ. कैथरीना बोहमे फिलहाल प्रभारी अधिकारी के रूप में काम करेंगी. उनके 15 जुलाई को नई दिल्ली स्थित WHO SEARO कार्यालय में कार्यभार संभालने की उम्मीद है. बताया जा रहा है कि बांग्लादेश भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने साइमा वाजेद के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है, जिसमें उन पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. इनमें धोखाधड़ी, जालसाजी और पद के दुरुपयोग जैसे गंभीर मुद्दे शामिल हैं.
बांग्लादेश सरकार ने WHO के फैसले का किया स्वागत
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने फेसबुक पर इस कार्रवाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने लिखा, "हम साइमा वाजेद को अनिश्चितकालीन छुट्टी पर भेजने के डब्ल्यूएचओ के कथित फैसले का स्वागत करते हैं. यह जवाबदेही की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है."
उन्होंने आगे कहा कि साइमा वाजेद को उनके पद से हटा दिया जाना चाहिए, उनसे सभी विशेषाधिकार वापस ले लिए जाने चाहिए और इस प्रतिष्ठित पद की गरिमा बहाल की जानी चाहिए. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "बांग्लादेश के लोग और वैश्विक समुदाय पारदर्शिता और न्याय की दिशा में इस कदम को देखकर संतुष्ट हैं."
डब्ल्यूएचओ में नियुक्ति पर लगी रोक
गौरतलब है कि साइमा वाजेद को हाल ही में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के लिए डब्ल्यूएचओ का क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया था. अब उनके खिलाफ लगे आरोपों और जांच के कारण उनका भविष्य अनिश्चित हो गया है. डब्ल्यूएचओ की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान या जांच रिपोर्ट जारी नहीं की गई है.