Iran America Background: अमेरिका के विदेश मंत्रालय (US State Department) ने एक नई मुहिम शुरू की है जिसमें अमेरिकियों, खासतौर पर ईरानी मूल के अमेरिकियों को ईरान जाने के खतरों के बारे में आगाह किया गया है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने ऐसे लोगों को सलाह दी है कि वह ईरान के सफर से बचें, खासकर उन लोगों के लिए जिनका ईरान का बैकग्राउंड है.
गुरुवार को एक प्रेस कांफ्रेंस में टैमी ब्रूस ने कहा कि ईरान दोहरी नागरिकता (Dual Citizenship) को नहीं मानता और वहां पकड़े गए अमेरिकी नागरिकों को कांसुलर मदद नहीं मिलती. उन्होंने बताया कि अमेरिकियों को ईरान यात्रा के जोखिमों के बारे में सचेत करने के लिए एक नई वेबसाइट भी शुरू की गई है.
टैमी ब्रूस ने कहा,"हम अमेरिकियों, खासकर ईरानी मूल के अमेरिकियों को चेतावनी दे रहे हैं कि ईरान की यात्रा में अब भी गंभीर खतरे हैं. भले ही बमबारी रुक गई हो, इसका मतलब यह नहीं कि ईरान यात्रा करना सुरक्षित है. यह बिलकुल सुरक्षित नहीं है. हम एक नई वेबसाइट भी लॉन्च कर रहे हैं जो अमेरिकियों को ईरान जाने से रोकने के लिए है. आप यह वेबसाइट state.gov पर जाकर देख सकते हैं या सर्च करके आसानी से पा सकते हैंय"
उन्होंने आगे कहा,"यह संदेश एकदम साफ है और कई भाषाओं में दिया गया है. हमारे यात्रा से जुड़े पुराने अलर्ट अभी भी जारी हैं. हम बार-बार यह दोहराते हैं कि ईरान की यात्रा न करें, खासकर वे लोग जिनके पास दोहरी नागरिकता है या जिनकी ईरानी पृष्ठभूमि है. ईरान जाना किसी के लिए भी सुरक्षित नहीं है."
यह चेतावनी हाल ही में ईरान और इजराइल के बीच बढ़ते तनाव और ईरानी ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद दी गई है. इसी बीच, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा कि वे ईरान के साथ और युद्ध नहीं चाहते. उन्होंने संकेत दिया कि तेहरान (ईरान) बातचीत करना चाहता है.