trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02618143
Home >>Muslim World

तालिबानी नेताओं पर रखा जा सकता है 'लादेन से भी बड़ा' इनाम, अमेरिका ने क्यों दी धमकी?

Taliban News: अफगान अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि खान मोहम्मद नामक व्यक्ति रिहा होने के बाद काबुल पहुंच गया है. तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता ने तस्दीक की कि इसके बदले में दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया गया है.

Advertisement
तालिबानी नेताओं पर रखा जा सकता है 'लादेन से भी बड़ा' इनाम, अमेरिका ने क्यों दी धमकी?
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 26, 2025, 06:24 PM IST
Share

Taliban News: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने तालिबान को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि उसके शीर्ष नेताओं पर 'बहुत बड़ा इनाम' रख सकता है. उन्होंने रविवार को अपने एक ट्वीट में यह बात कही.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रुबियो ने एक्स पर लिखा, "अभी-अभी सुनने में आया है कि तालिबान ने जितना बताया जाता है उससे कहीं ज्यादा अमेरिकियों को बंधक बनाया हुआ है. अगर यह सच है, तो हमें तुरंत उनके शीर्ष नेताओं पर बहुत बड़ा इनाम रखना होगा, शायद बिन लादेन पर रखे गए इनाम से भी बड़ा."

विदेश मंत्री की पोस्ट में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई और न ही तालिबान द्वारा बंधक बनाए गए अमेरिकियों की संख्या बताई गई. काबुल में अधिकारियों ने पिछले सप्ताह कहा था कि अमेरिका ने अफगानिस्तान में बंद दो अमेरिकी नागरिकों के बदले में एक अफगान नागरिक की रिहाई हुई है, जिसे अमेरिकी अदालत ने ड्रग्स की तस्करी और उग्रवाद के आरोप में दोषी ठहराया था.

अफगान अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि खान मोहम्मद नामक व्यक्ति रिहा होने के बाद काबुल पहुंच गया है. तालिबान प्रशासन के प्रवक्ता ने तस्दीक की कि इसके बदले में दो अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया गया है. रिहा किए गए अमेरिकियों में से एक रयान कॉर्बेट था. परिवार के अनुसार, कॉर्बेट 2022 से तालिबान की हिरासत में था. अमेरिकी मीडिया आउटलेट्स ने कहा कि रिहा किए गए दूसरे अमेरिकी का नाम विलियम मैकेंटी था.

2021 में तालिबान का शासन
20 साल के युद्ध के बाद अमेरिका को अफगानिस्तान को छोड़कर जाना पड़ा और 2021 में तालिबान ने काबुल की सत्ता पर कब्जा कर लिया था. अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय के अभियोजक ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान में सर्वोच्च आध्यात्मिक नेता हैबतुल्लाह अखुंदजादा सहित दो तालिबान नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के लिए आवेदन किया है. इन पर महिलाओं और लड़कियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया गया.

Read More
{}{}