OIC Praise Pakistan: पाकिस्तान में मुस्लिम लड़कियों की तालीम को लेकर एक वर्ल्ड लेवल का समिट हुआ है. इसमें मुस्लिम लड़कियों के तालीम हासिल करने पर जोर दिया गया है. इसी के पेशे नजर दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के महासचिव हिसेन ब्राहिम ताहा ने मुस्लिम बिरादरी में लड़कियों की तालीम पर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करने में पाकिस्तान की भूमिका की तारीफ की है.
मुस्लिम वर्ल्ड लीग ने की तारीफ
इसके अलावा, मुस्लिम वर्ल्ड लीग के महासचिव शेख डॉ. मुहम्मद बिन अब्दुल करीम अल-इसा ने OIC के इस बयान की तारीफ की है. ये बयानबाजियां मशहूर लोगों की तरफ से इस्लामाबाद की अपनी यात्रा के समापन पर की गईं. इन सभी लोगों ने यहां प्रोग्राम में हिस्सा लिया था. इसमें 44 मुस्लिम और सहयोगी देशों के 150 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें: तालिबान पर जमकर बरसीं मलाला; कहा- मजहब की आड़ में रोकी जा रही मुस्लिम लड़कियों की तालीम
मलाला ने देशों से की अपील
OIC के अध्यक्ष ने उम्मीद जताई कि यह पहल मुस्लिम दुनिया में तालीम की क्वालिटी बढ़ाने और औरतों की ताकत को बढ़ावा देने के मकसद से की जा रही कोशिशों को बढ़ावा देगी.
इससे पहले, नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने मुस्लिम नेताओं से अफगान तालिबान सरकार को 'वैध' न बनाने की गुजारिश की. मलाला ने इन देशों से यह भी गुजारिश की है कि औरतों और लड़कियों की तालीम पर तालिबान की पाबंदी की मुखालफत करें और अपनी सच्ची कयादत दिखाएं. पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में मुस्लिम देशों में लड़कियों की तालीम पर आयोजित एक शिखर सम्मेलन में उन्होंने कहा, "उन्हें (तालिबान) को वैध न बनाएं."
मुस्लिम देश दिखाएं अपनी कयादत
27 साल की यूसुफजई ने कहा, "मुस्लिम नेताओं के तौर पर अब वक्त आ गया है कि आप अपनी आवाज उठाएं और अपनी ताकत का इस्तेमाल करें. आप सच्ची कयादत दिखा सकते हैं. आप सच्चा इस्लाम दिखा सकते हैं." दो दिन के सम्मेलन में मुस्लिम विश्व लीग की तरफ से समर्थित दर्जनों मुस्लिम बहुल देशों के मंत्री और तालीमी अफसर एक साथ आए हैं.