trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02582451
Home >>Muslim World

इसराइल के समर्थन में उतरा ब्रिटेन और US; इस नए मुस्लिम देश पर शुरू की बमबारी!

America And British Forces air strike in Hodeidah: हूती ग्रुप नियमित रूप से इसराइल के खिलाफ रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है. अब इसके जवाब में अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक ने मिलकर  यमन के होदेइदाह प्रांत पर दो हवाई हमले किए. इससे पहले भी इस गबंधन ने 27 दिसंबर को हूती ग्रुप की एक मिलिट्री साइट को निशाना बनाया था.

Advertisement
इसराइल के समर्थन में उतरा ब्रिटेन और US; इस नए मुस्लिम देश पर शुरू की बमबारी!
Zee Salaam Web Desk|Updated: Dec 31, 2024, 06:05 PM IST
Share

सना: मीडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. इसराइल और हमास के बीच जारी जंग ने कई मुल्कों को पहले ही अपने जद में ले लिया है. फलस्तीनी समूह हमास को मजबूत करने के लिए ईरान सर्थित यमन की हूती ग्रुप येरुशलम पर लगातार हवाई हमले कर रहे हैं. इसके जवाब में अब इस जंग में दो नए मुल्कों की एंट्री हो गई है. दरअसल, अमेरिकी और ब्रिटिश नौसैनिक ने मिलकर यमन के होदेइदाह प्रांत पर दो हवाई हमले किए. 

हूती मीडिया ने बताया कि दक्षिण-पश्चिम स्थित अट-तुहैता जिले को निशाना बनाया गया. हालांकि,  इन हमलों के बारे में हूती मीडिया ने ज्यादा जानकारी साझी नहीं की, लेकिन स्थानी लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस शक्तिशाली विस्फोटों की सूचना दी. वहीं, यूएस सेंट्रल कमांड ने अभी तक इन हमलों को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है.

इससे पहले मिलिट्री साइ को बनाया था निशाना
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हूती ग्रुप के अल-मसीरा टीवी ने बताया कि ऑर्गेनाइजेशन, नियमित रूप से इसराइल के खिलाफ रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है. इससे पहले भी इस गबंधन ने 27 दिसंबर को हूती ग्रुप के कब्ज़े वाली यमन की राजधानी सना पर हवाई हमला कर शहर में फर्स्ट आर्मर डिवीजन को निशाना बनाया था. बता दें कि, फर्स्ट आर्मर डिवीजन हूती ग्रुप की एक मिलिट्री साइट है.

हूती का इसराइल पर लगातार हमला
22 दिसंबर को अमेरिकी और ब्रिटिश सैनिकों ने यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदेइदाह में एक हूती साइट्स को निशाना बनाया था. पिछले साल अक्टूबर में गाजा हमास और इसराइल के बीच जंग छिड़ने के बाद से हूती ग्रुप लाल सागर में 'इसराइल से जुड़े' शिपिंग को निशाना बना रहा है. इसके अलावा वह लगातार इसराइली शहरों पर रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है. 

वहीं, हूती विद्रोहियों के हमलों के जवाब इसराइल समय-समय पर देता रहा है. क्षेत्र में तैनात अमेरिकी अगुआई वाली नौसेना गठबंधन हूती ग्रुप को रोकने की कोशिश में जनवरी से ही उसके पर एयर स्ट्राइक कर रही है.

Read More
{}{}