GAZA NEWS: गाजा में इजरायली हमलों का कहर जारी है. बीते हफ्ते गाजा पट्टी पर हुए इजरायली हमलों में तकरीबन 10 हॉस्पिटल और एक क्लीनिक नष्ट हो चुके हैं, जिसके वजह से काफी हद तक इलाके में दवाईया और स्वास्थ्य सेवाएं बंद हो गई हैं. इसकी जानकारी शनिवार यानि कि 24 मई को इजरायल के 'हरित्ज अखबार' में दी गई है. रोजाना हो रहे इजरायली हमलों में ये आकड़े बढ़ते ही जा रहे हैं.
इजरायली विकली (Weekly) अखबार के मुताबिक गाजा पट्टी के खान युनिस पर किए गए हमले इजरायल के सैन्य अभियान का एक हिस्सा है, जिसे गिदोन चैरियट्स ऑपरेशन के नाम से जाना जाता है. इस अखबार में कहा गया कि इन हमलों से गाजा की स्वास्थ्य प्रणाली पर दवाब बढ़ गया है. वहीं गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि इन हमलों में तहस हुए हॉस्पिटल और क्लीनिक के वजह से अब चार हजार लोग स्वास्थ्य सेवाओं से महरूम रहेगें.
WHO की चेतावनी
WHO ने भी दावा किया था कि बीते हफ्ते गाजा पट्टी के तकरीबन 28 हॉस्पिटल को इजरायली हमलों में निशाना बनाया गया है. WHO ने 'एक्स' पर पोस्ट पर चेतावनी दी थी कि गाजा में हो रहे सैन्य हमले स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को खत्म कर रहे और तकरीबन 92% हॉस्पिटल खराब हालात में हैं.
नाकाबंदी से हालात खराब
गाजा पट्टी में मौजूद 36 हॉस्पिटल में से तकरीबन 19 हॉस्पिटल में ही इलाज हो रहे हैं. WHO ने इस बात पर जोर दिया था कि अस्पतालों पर किसी भी तरह का कोई सैन्य हमला नहीं किया जाना चाहिए. गाजा पट्टी पर हो रहे लगातार हमले, नाकाबंदी और प्रवास के वजह से पिछले हफ्ते चार हॉस्पिटल को बंद करना पड़ा है.
अस्पतालों पर किए गए हमलों पर सफाई देते हुए इजरायल ने दावा किया है कि हमास के लड़ाके हॉस्पिटल में छुपे हुए हैं. वहीं फिलिस्तीनी सूत्रों ने दावा किया है कि अक्टूबर 2023 से शुरू हुए संघर्ष में इजरायल ने कई बार आस्पतालों को निशाना बनाया, जिससे स्वास्थ्य देखभाल प्रणाली को भारी नुकसान हुआ है.