trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02458019
Home >>Zee Salaam ख़बरें

इसराइल में फंसे UP के मजदूर, ईरान के हमले में बंकर में छिपकर बचाते हैं जान; परिवार में कोहराम!

UP News: ईरान के द्वारा इसराइल पर किए हवाई हमले की वजह से हापुड़ के 10 परिवार को काफी चिंता सता रही है. हापुड़ के 10 लोग काम करने के लिए इसराइल गए हैं, जहां उन्हें ईरान के हमले के दौरान अपनी जान बचाने के लिए बंकर में छिपना पड़ता है. फिलहाल सभी कामगार हापुड़ प्रशासन के कॉन्टैक्ट में हैं.

Advertisement
इसराइल में फंसे UP के मजदूर, ईरान के हमले में बंकर में छिपकर बचाते हैं जान; परिवार में कोहराम!
Zee Salaam Web Desk|Updated: Oct 03, 2024, 09:18 PM IST
Share

Hapur News: ईरान और इसराइल के बीच जंग के हालात बने हुए हैं. ईरान ने पिछले दिनों करीब 200 मिसाइलें इसराइल पर दागीं. ईरान के इस हवाई हमले की वजह से हापुड़ के 10 परिवार को काफी चिंता सता रही है. दरअसल, हापुड़ के 10 लोग काम करने के लिए इसराइल गए हैं,  इनके परिवार वालों को डर सता रही है कि उनके बच्चे के साथ ईरान के हमले में किसी तरह की अप्रिय घटना का सामना न करना पड़े. हालांकि, परिवार वाले वीडियो कॉल पर हो रही बातचीत में वहां की पल-पल के हालात की खबर ले रहे हैं. 

इसराइल में रह रहे काम कर रहे शख्त बताते हैं कि जैसे ही मिसाइल आने का संकेत मिलता है, वैसे ही सायरन बज जाता है और उन्हें फौरन बंकर में छिपकर अपनी जान बचानी पड़ती है. हापुड़ के मजीदपुरा में रहने वाले रियाजुद्दीन ने बताया कि उनके भाई शाहबुद्दीन राजमिस्त्री हैं. वह ईद से एक दिन पहले इसराइल के लिए रवाना हुए थे. उन्होंने बताया कि प्रशासन ने उन्हें इसराइल में काम करने के लिए भेजा है.लेकिन, इसराइल और ईरान में जब से जंग छिड़ने की खबरें सामने आ रही हैं, तभी से पूरा परिवार चिंता में है. शाहबुद्दीन की बीवी उनसे दिन-रात वीडियो कॉल पर बात कर उनकी सलामती की खबर ले रहे हैं. 

यह भी पढ़ें:- इसराइल को घुटने पर ला देगा ईरान का ये प्लान; हिट लिस्ट में नेतन्याहू समेत 5 टॉप लीडर!

सभी कामगार प्रशासन के कॉन्टैक्ट में  
रियाजुद्दीन ने बताया कि भाई शाहबुद्दीन इन दिनों इसराइल के यरूशलम में हैं. इसराइली प्रशासन और भारत सरकार अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए काफी सजग और सर्तक है. साथ ही जिले के अफसर भी हालात का जायजा लेने के लिए उनके भाई के कॉन्टैक्ट में है.

हापुर लेबर कमिश्नर ने क्या कहा?
वहीं, इस पूरे मामले पर असिसटेंट लेबर कमिश्नर सर्वेश कुमारी ने बताया कि जिले से कुल 10 कामगार इसराइल गए हुए हैं. सभी के सभी कामगार पूरी तरह से सुरक्षित हैं और प्रशासन के कॉन्टैक्ट में है. उनसे रोज पल-पल के अपडेट लिए जा रहे हैं. फिलहाल, उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी वहां महसूस नहीं हो रही है.

Read More
{}{}