trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02712882
Home >>Zee Salaam ख़बरें

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड राणा से पाक ने किया किनारा; क्या डर गया पाकिस्तान ?

Tahawwur Rana: मुंबई 26/11 आतंकी हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज भारत लाया गाय है. इस हमले में सैंकड़ों की तादाद में मासूम लोगों की मौत हुई थी, जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे. अब पाकिस्तान ने आचानक से एक बयान जारी किया है, जिसमें वह तहव्वुर राणा को कानाडाई नागरिक बता रहा है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
मुंबई हमले के मास्टरमाइंड राणा से पाक ने किया किनारा; क्या डर गया पाकिस्तान ?
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 10, 2025, 10:07 PM IST
Share

Tahawwur Rana: मुंबई में हुए 26/11 हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को आज यानी 10 अप्रैल को भारत लाया गया है. इस बीच पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा से पल्ला झाड़ लिया है. पाकिस्तान ने उसे कनाडाई नागरिक बताया है. राणा पर यहां मुंबई हमले से जुड़ी पूछताछ होगी, और इस केस में कानूनी सुनवाई के बाद सजा भी होगी. 

दरअस, पाकिस्तान में जन्मा तहव्वुर राणा मुंबई हमले का मास्टरमाइंड है. भारत सरकरा कई सालों से उसे अमेरिका से लाने की कोशिश करने के बाद आज उसे भारत लाया गया है. आज 10 अप्रैल को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने मुंबई में आतंकवादी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा से खूद को अलग कर लिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में दलील दिया है कि तहव्वुर राणा पिछले दो दशकों से पाकिस्तान के दस्तावेज को अपडेट नहीं करवाया है. पाकिस्तान ने कहा है कि वह एक कनाडाई नागरिक है. 

जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान को डर है कि आतंकि तहव्वुर राणा पूछ-ताछ में मुंबई हमलों में पाकिस्तान के संलिप्तत्ता का पर्दाफाश कर सकता है. इसीलिए पाकिस्तान अब उसे अपना नागरिक मानने से इंकार कर रहा है.  हालांकि 2/11 हमले में पकड़े गए एक मात्र जिंदा आतंकवादी अजमल कसाब ने अपने पाकिस्तानी होने का कबूलनामा कैमरे के सामने किया था. हालांकि पाकिस्तान इसे मानने से इंकार करता है.   

गौरतलब है कि 1961 में पाकिस्तान में जन्मा राणा, पाकिस्तान आर्मी में एक डाक्टर के तौर पर काम कर चुका है. बाद में वह कनाडा चला गया और इमिग्रेशन सर्विस बिजनेसमैन बन गया. राणा को अक्टूबर 2009 में शिकागो में गिरफ्तार किया गया था, जब वे कथित तौर पर डेनमार्क के एक प्रकाशन के खिलाफ एक मिशन को अंजाम देने जा रहे थे, जिसने पैगंबर मोहम्मद का कार्टून छापा था. अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने भारत को उसे सौंपने से रोकने वाले राणा के आवेदन को खारिज कर दिया, जिसके बाद उसे भारत लाना आसान हो पाया. 

Read More
{}{}