trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02771180
Home >>Zee Salaam ख़बरें

गाजा संकट पर 80 देश आए एक साथ, इजराइल के नरसंहार पर जताई फिक्र

GAZA NEWS: गाजा के मौजूदा हालात को देखते हुए संयुक्त राष्ट्र के 80 देशों ने एक संयुक्त बयान जारी कर गाजा के हालातों पर चिंता जाहिर की है. जारी बयान के मुताबिक गाजा सबसे खराब मानवीय संकट का सामना कर रहा है. साथ ही इंटरनेशनल ह्यूमन लॉ को बनाए रखने पर भी जोर दिया है.  

Advertisement
गाजा संकट पर 80 देश आए एक साथ, इजराइल के नरसंहार पर जताई फिक्र
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 24, 2025, 01:09 PM IST
Share

GAZA NEWS: गाजा में हो रहे लगातार हमलों और नाकाबंदी के वजह से हालात अकाल जैसे हो गए हैं. गाजा के मौजूदा हालात पर फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, चीन, यूरोपीय संघ, आयरलैंड, सऊदी अरब और यूनाइटेड नेशन के सदस्य देशों सहित 80 देशों के एक संयुक्त रिप्रेजेंटेटर ने एक संयुक्त बयान जारी किया है. इस बयान में गाजा के मौजूदा हालात पर चिंता जाहिर की गई है.

संयुक्त राष्ट्र के 80 सदस्य देशों के प्रतिनिधिमंडल ने एक मेनिफेस्टो पर सहमति जाहिर कर हस्ताक्षर किए है, जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल ह्यूमन लॉ को बनाए रखने और लड़ाई या संघर्ष के वक्त में आवाम की सुरक्षा बढ़ाने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की है. हालाँकि एक कड़वा सच यह भी है कि 7 अक्टूबर 2023 से इज़राइल गाजा पर कहर बन कर टूट रहा है. इजरायली हमलों में तकरीबन 54,000 नागरिक मारे गए हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय समुदाय इन हमलों को रोकने और फिलिस्तीनियों के मानवाधिकारों को बहाल करने में असफल है.

2024 सबसे असफस साल 
80 देशों के संयुक्त मेनिफेस्टो की जानकारी फ्रांस ने गुरुवार यानी कि 21 मई को एक पोस्ट के जरिए दी है. बयान में कहा गया है कि नागरिकों की सुरक्षा कोई ऑप्शनल मामला नहीं बल्कि एक कानूनी दायित्व है, जो इंटरनेशनल ह्यूमन लॉ के मुताबिक जरूरी और नैतिक कर्तव्य है, जिसे हम नजरअंदाज नहीं कर सकते. मेनिफेस्टो में सभी मानवीय कार्यकर्ताओं और सहायता कार्यकर्ताओं के लिए जारी खतरों की कड़ी निंदा की गई और साथ ही यह भी माना गया कि साल 2024 इंसानी कार्यकर्ताओं के लिए इतिहास का सबसे घातक साल रहा है. 

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 2023 से शुरू हुए गाजा-इजरायल संघर्ष में तकरीबन 54 हजार फिलिस्तीनी मारे गए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में हुए इजरायली बमबारी में 107 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 247 घायल हुए हैं.

Read More
{}{}