OPERATION SINDOOR: भारत-पाकिस्तान में सीजफायर होने के बाद कल बीती रात यानी कि 13 मई को हिन्दुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया था. इस संबोधन में पीएम ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए भारतीय सेना पर गर्व जाहिर किया है.
पीएम ने कहा कि ऑपेशन सिंदूर के तहत आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए गए, जिसके वजह से पाकिस्तान बेहद निराश और हताश हो गया था, जिसके बाद पाकिस्तान ने हमारे आवाम को निशाना बनाकर हमले शुरू कर दिए. साथ ही पीएम ने बताया कि भारतीय आर्मी ने पाकिस्तान के हमलों का असफल कर करारा जवाब दिया है.
भारत से डर कर की अपील
राष्ट्र को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि पाकिस्तान बॉडर्र पर हमले के लिए घात लगा रखा था, लेकिन भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाक के दिल पर हमला किया. वहीं भारतीय आर्मी ने पाक के ड्रोन और मिसाइलों को तिनके की तरह गिरा दिया. इसके साथ ही पीएम मोदी ने यह भी बताया कि हिन्दुस्तान की जवाबी कार्रवाही के बाद पाक डर गया और से तनाव कम करने की गुजारिश करने लगा. पाक ने अपील में कहा कि अब वह किसी भी तरह की आतंकी गतिविधियों या सैन्य दुस्साहस में शामिल नहीं होगा, तब भारत ने उसे विचार के लायक समझा था.
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी
इस संबोधन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में भी बात की, उन्होंने कहा, "ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ नाम नहीं, बल्कि देश के करोड़ो लोगों की भावना है. यह हमारे न्याय के लिए अटल कमटमेंट है , जिसे कामयाब होते पूरे देश ने देखा है. भारतीय आर्मी ने पाक के आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए, जिसके बारे में आतंकवादियों ने कभी नहीं सोचा था. जब देश एकसाथ होता है, तो ऐसे अहम फैसले होते हैं.
हमले असफल
नरेंद्र मोदी ने बताया कि भारत के हमलों में 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए है. इन हमलों में आतंकवादियों के ट्रेनिंग सेंटर ही नहीं बल्कि हौसला भी टूटा है. ऑपरेश सिदूर की कार्रवाई के बाद पाक हताश और निराश हो गया और इसी निराशा में पाक ने आतंक के खिलाफ हमले को सपोर्ट देने के बजाय, पाक ने खुद भारत पर हमला शुरू कर कायराना हरकत की है. पाक ने हमलों में भारत के स्कूलों, कॉलेजों, गुरुद्वारों, मंदिरों और नागरिक घरों के साथ-साथ सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया था.
फिर हमले की आशंका
इसके साथ ही पीएम मोदी ने बताया कि पाक की अपील के बाद भारत ने सिर्फ अभी अपनी जवाबी कार्रवाही को स्थागित किया, रोका नहीं है. पाक के व्यवहार को देखने के लिए पीएम मोदी ने कहा, "मैं फिर दोहरा रहा हूं. हमने सिर्फ पाकिस्तान के आतंक और सैन्य ठिकानों के खिलाफ अपनी जवाबी कार्रवाई को स्थगित की है. आने वाले दिनों में हम पाकिस्तान के हर कदम को परखेंगे और देखेंगे कि वह आगे क्या रुख अपनाता है.