trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02686214
Home >>Zee Salaam ख़बरें

उत्तराखंड में वक्फ की जायदाद पर दबंगों का कब्ज़ा; बोर्ड लेने जा रहा ये फैसला

Waqf Board: उत्तराखंड में वक्फ़ बोर्ड अब अपनी हजारों हेक्टेयर जमीन पर लोगों द्वारा किए गए गैर- कानूनी कब्जे को लेकर सख्त हो गया है.  वक्फ़ बोर्ड जमीनी कार्रवाई को लेकर के जल्द ही ट्रिब्यूनल का गठन करेगी और कई नियम सख्त किए जाएंगे.

Advertisement
उत्तराखंड में वक्फ की जायदाद पर दबंगों का कब्ज़ा; बोर्ड लेने जा रहा ये फैसला
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 19, 2025, 02:57 PM IST
Share

Waqf Board: उत्तराखंड वक्फ़ बोर्ड की जमीन पर कब्जा जमाए हुए लोगों पर जल्द ही कमेटी द्वारा जांच कर एक्शन लिया जाएगा. कार्रवाई करने के लिए वक्फ़ बोर्ड एक कमेटी का गठन कर रही है. कमेटी की जांच के बाद नियमों पर सख्ती की जाएगी. 
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन शादाब शम्स ने बताया, "वक्फ बोर्ड 2022 के कानूनों के तहत नोटिफिकेशन पर रजामंदी हो गई है. जल्द ही इस महीने की आखिर तक ट्रिब्यूनल का गठन हो जाएगा. इसके बाद उत्तराखंड में मौजूद उत्तराखंड वक्फ़ बोर्ड की तमाम जमीनों पर लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी." 

जमीनों का किराया बढ़ाया जाएगा
चेयरमैन शादाब शम्स ने बताया, "उत्तराखंड के वक्फ़ बोर्ड ने तय किया है कि वक्फ़ की तमाम जमीनों को किराया बढ़ाया जाएगा." उन्होंने बताया उत्तराखंड वक्फ़ बोर्ड की आमदनी बहुत कम है. आज भी कई बड़ी-बड़ी जमीनों का किराया महज 20 और 25 रुपए महीने के रूप में आ रहा है, जो चिंता की बात है.
चेयरमैन ने कहा, "वक्फ बोर्ड की जमीनों पर किराया बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इसे बाजारी मूल्य के आसपास लाया जाएगा ताकि इन पैसों से उत्तराखंड वक्फ बोर्ड की इनकम ज्यादा हो सके, जिससे हम गरीबों की मदद कर सकें." 

वक्फ़ की जमीनों पर गरीबों का नहीं बल्कि अमीरों का कब्जा है
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने बताया कि वक्फ अमेंडमेंट एक्ट लाया जा रहा है, ताकि गरीबों का हक दिलाया जा सके.  शादाब शम्स ने कहा, "आज वक्फ़ की जमीनों पर गरीब नहीं बल्कि आमिर कब्ज जमा कर बैठे हैं. कांग्रेस को 75 साल हुकमत करने को मिले लेकिन उनके द्वारा वक्फ़ में कोई बेहतरी नहीं किया गया. उत्तराखंड की वक्फ जमीनों पर बैठे कब्जाधारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कलियर में कांग्रेस के बड़े नेता वक्फ की संपति पर अतिक्रमण करके बैठे हैं.  

ऑनलाइन काम शुरू होगा
इसके अलावा अमीरों द्वारा 100 बीघा जमीन देहरादून के भगत सिंह कॉलोनी, आजाद कॉलोनी के अलावा 17 बीघा नंदा की चौकी, मुस्लिम कालोनी के साथ पूरे प्रदेश भर में तकरीबन हजारों हेक्टेयर वक्फ बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जे किए गए हैं, जिस पर अगले महीने से कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी. आपको बता दें कि अभी उत्तराखंड में तकरीबन 2500 वक्फ़ कमेटियों के पास करीब पांच हजार संपत्तियां है. जल्द ही वक्फ़ बोर्ड की तमाम जमीनों को ऑनलाइन किया जा रहा है और सर्वे भी कराया जाएगा. इन पर लेनदेन का भी काम ऑनलाइन शुरू होने जा रही हैं.

Read More
{}{}