trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02410635
Home >>Zee Salaam ख़बरें

AAP MLA Amanatullah Khan बोले, ED गिरफ्तार करने घर पहुंची; जानें क्या है मसला

Amanatullah Khan Khan Arrest: आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने दावा किया है कि ईडी उनके घर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहुंची है. बता दें, अमानतुल्लाह वक्फ मामले में जांच के घेरे में हैं.

Advertisement
AAP MLA Amanatullah Khan बोले, ED गिरफ्तार करने घर पहुंची; जानें क्या है मसला
Sami Siddiqui |Updated: Sep 02, 2024, 09:15 AM IST
Share

Amanatullah Khan Khan Arrest: आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान ने सोमवार को दाना किया है कि ईडी उनके घर उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची है. हालांकि उन्होंने इसके पीछे का कारण नहीं बताया है. खान दिल्ली वक्फ बोर्ड से संबंधित वित्तीय अनियमितताओं से संबंधित धन शोधन मामले में जांच के घेरे में हैं.

अमानतुल्लाह खान ने जारी किया वीडियो

अमानतुल्लाह खान ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि इस वक्त सात बजे हुए हैं और ईडी मेरे घर मुझे गिरफ्तार करने पहुंच गई है. मेरे घर में मेरी सास है, जिनका कैंसर का ऑपरेशन हुआ है. इन लोगों को मैंने हर नोटिस का जवाब दिया है, जो यह वक्फ के नाम पर भेजते हैं. बस इन्हें मुझे गिरफ्तार करना है, हमारे कामों को रोकना है. पिछले दो सालों से मुझे ये परेशान कर रहे हैं, और इल्जामात लगा रहे हैं.

हम नहीं झुकने वाले

अमानतुल्लाह खान आगे कहते हैं, यह केवल मुझे ही नहीं मेरी पार्टी को भी परेशान कर रहे हैं, यह चाहते हैं कि कैसे मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए. इनका मकसद है कि हमारी पार्टी को तोड़ दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि हमें यह जेल भेजेंगे हम जेल जाने के लिए तैयार हैं, लेकिन हम इनके सामने झुकने वाले नहीं है.

अमानतुल्लाह खान ने कहा कि मुझपर फर्जी मुकदमा चल रहा है. सीबीआई में भी यह मुकदमा है और अब ईडी में भी यह ले आए. 2016 से चल रहे इस मुकदमें में सीबीआई ने खुद यह कहा है कि किसी भी तरह का कोई भ्रष्टाचार और गलत लेनदेन नहीं हुआ है.

आम आदमी पार्टी ने किया ट्वीट

इस मामले में आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि आज जिस मामले में ED सुबह-सुबह AAP विधायक अमानतुल्लाह खान जी के घर धावा मारने पहुंची, वह पूरा मामला ही फर्जी है. साल 2016 में दर्ज वक्फ बोर्ड के मामले में सीबीआई ने शिकायत दर्ज की और 6 साल जांच के बाद फाइनल चार्जशीट लगाते हुए कहा कि कोई आर्थिक अपराध नहीं हुआ है.

 

पार्टी ने अपने अकाउंट पर आगे लिखा,"इसके बाद इसी मामले में साल 2020 में ED और ACB ने मामला दर्ज किया और ACB ने अमानतुल्लाह ख़ान जी को गिरफ़्तार किया लेकिन कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ. लेकिन ED के नापाक इरादे यहीं नहीं थमे., 2023 में छापेमारी की लेकिन कुछ नहीं मिला. इसके बाद 2024 में 13 घंटे पूछताछ की गई.

अब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिस पर उन्होंने ED को बताया कि उनकी Mother in law का कैंसर का ऑपरेशन हुआ है. अत: उन्हें कुछ समय दीजिए. लेकिन तानाशाह मोदी और BJP की निर्दयी ED गुंडई करने के लिए सुबह-सुबह पहुंच गई.

Read More
{}{}