trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02659976
Home >>Zee Salaam ख़बरें

17 महीने बाद जेल से रिहा हुए अब्दुल्ला आजम, समर्थकों में खुशी की लहर

Abdullah Azam: सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान करीब 17 महीने बाद आज यानी 25 फरवरी को हरदोई जेल से बाहर आ गए हैं. 

Advertisement
17 महीने बाद जेल से रिहा हुए अब्दुल्ला आजम, समर्थकों में खुशी की लहर
Tauseef Alam|Updated: Feb 25, 2025, 12:35 PM IST
Share

Abdullah Azam: सपा के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान के बेटे और पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम खान करीब 17 महीने बाद आज यानी 25 फरवरी को हरदोई जेल से बाहर आ गए हैं. दो जन्म प्रमाण पत्र के मामले में कोर्ट ने उन्हें अक्टूबर 2023 में सात साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद अब्दुल्ला आजम को न्यायिक हिरासत में लेकर रामपुर जेल भेज दिया गया था. इसके एक महीने के बाद हरदोई जेल में शिफ्ट कर दिया गया था. अब्दुल्ला आजम 16 महीनों तक जेल में बंद थे. 

समर्थकों में खुशी की लहर
अब्दुल्ला आजम को सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद हरदोई जेल प्रशासन को उन्हें रिहा करने के आदेश दिए गए थे. यह आदेश मिलने के बाद अब्दुल्ला आजम को रिहा कर दिया गया है. अब अब्दुल्ला आजम के खिलाफ कोई भी मामला लंबित नहीं है, इसलिए उनकी रिहाई संभव हो गई है. वहीं, सपा के कद्दावर नेता आजम खान इस समय हरदोई जेल में बंद हैं. अब्दुल्ला आजम की रिहाई की खबर फैलते ही उनके फैंस और सपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.

फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में मिली थी सजा
दरअसल, अब्दुल्ला आजम खान फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद 7 साल की सजा काट रहे थे. इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली थी. हालांकि, रामपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले में जमानत न मिलने के कारण उनकी रिहाई संभव नहीं हो पाई थी, लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट से जमानत मिलने के बाद आज उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. 

आजम खान कब आएंगे जेल से बाहर
वहीं, इस मामले में उनकी मां तंजीम फात्मा को पहले ही जमानत मिल गई थी और वह जेल से बाहर आ गई थीं. हालांकि इस मामले में आजम खान को भी जमानत मिल गई है, लेकिन कोर्ट में कई अन्य मामले लंबित होने के कारण उनकी रिहाई अभी संभव नहीं हो पाई है.

Read More
{}{}