Areeba Khan Abul Fazal: दिल्ली नगर निगम चुनाव के नतीजों का ऐलान हो रहा है. आम आदमी पार्टी ने लगभग बहुमत हासिल कर ली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी 15 साल बाद एमसीडी की सत्ता से बाहर होती दिखाई दे रही है. इसके अलावा कांग्रेस की बात करें तो उसके उम्मीदवार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. लेकिन अबुल फज़ल से कांग्रेस की अरीबा ने खान ने शानदार जीत हासिल की है.
ओखला विधानसभा के अंदर मौजूद 5 वार्ड में से एक अबुल फजल एन्क्लेव (वार्ड नंबर-188) से जीत हासिल की है. इस सीट के उनके खिलाफ आम आदमी पार्टी की तरफ से वाजिद खान तो वहीं भाजपा की तरफ से चरण सिंह मैदान में थे. आम आदमी पार्टी के वाजिद खान इस सीट से मौजूदा काउंसलर हैं. आम आदमी पार्टी की जबरदस्त लहर के बीच अरीबा खान की यह जीत कांग्रेस के लिए काफी मायने रखती हैं.
कौन हैं अरीबा खान
अरीबा खान कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व विधायक आसिफ खान की बेटी हैं.
खबर अपडेट की जा रही है