Uttrakhand Madarsa News: उत्तराखंड सरकार की अवैध मदरसों पर कार्रवाई जारी है, जिसमें अब सरकार ने हल्द्वानी में तीन मदरसों को सील कर दिया है. हम आपको बता दें कि तीनों मदरसें संचालकों की मौजूदगी में बिना किसी विवाद और लड़ाई के सील किया गया है.
प्रशासन सभी अवैध मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. इस बार सरकार ने हल्द्ववानी के कालाढूंगी इलाके के तीन मदरसों को सील किया है. बताया जा रहा है कि जांच के दौरान मदरसों का रजिस्ट्रेशन नहीं था और न जरूरत के दस्तावेज मौजूद थे.
चार मदरसों का लिया जायजा
एसडीएम रेखा कोहली ने प्रशासन के साथ मदरसा फैज-उल-उलूम-एहले सुन्नत, मदरसा इस्लामिया अरबिया तालीमुल कुरान सोसाइटी, मदरसा जामिया हबीबिया दरगाह शऱीफ और रजा मदरसा अरबिया का जांच किया है. जांच के दौरान रजिस्ट्रेशन न होने के वजह से आगे के आदेश तक तीन मदरसों को सील रखा गया है.
वहीँ, हबीबिया दरगाह शरीफ मदरसे के मैनेजर मो. मेहताब के एक खत से जानकारी मिली है कि यह मदरसा काफी वक्त से बंद है, इसमें किसी तरह की कोई तालीम नहीं दी जा रही है.
जांच में पांच लोग
मदरसों की जांच के दौरान रेखा कोहली के साथ-साथ अफसर जसविंदर सिंह, तहसीलदार मनीषा बिष्ट, अफसर नगर पालिका अभिनव कुमार,पंकज जोशी भी शामिल थे.
क्यों चल रहा है सरकार का चाबुक
बता दें कि 2 मार्च से प्रशासन अवैध मदरसों को सील करने की कार्रवाई को लेकर सख्त हो रखी है. दरअसल, खाटू श्याम बाबा के संकीर्तन के वक्त एक स्पेशल कम्युनिटी के बच्चें ने पथराव किया था, जिसके बाद बीजेपी के नेता विकास भगत ने मदरसों पर कार्रवाई की मांग की थी.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam