trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02687185
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Uttarakhand News: उधम सिंह नगर के बाद जसपुर में मदरसों पर गिरी गाज, 5 को किया सील


Uttrakhand News: अब जसपुर इलाकों के मदरसों पर प्रशासन की गाज गिरी है. जांच में प्रशासन ने पांच मदरसों को सील किया और 7 को नोटिसा जारी किया. प्रशासन द्वारा बताया गया है कि मदरसे बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे थें.   

Advertisement
Uttarakhand News: उधम सिंह नगर के बाद जसपुर में मदरसों पर गिरी गाज, 5 को किया सील
Zee Salaam Web Desk|Updated: Mar 20, 2025, 01:39 PM IST
Share

Uttrakhand News:उत्तराखंड और उत्तर -प्रदेश की सरकार जिलों में बिना रजिस्ट्रेशन वाले मदरसों पर ताले लगा रही है. खबरों की माने तो रोजाना तकरीबन 20 से 30 मदरसों पर सरकार के चाबूक चल रहे हैं.  वैसे ही अब उत्तराखंड के जसपुर में अवैध मदरसों को सील कर दिया गया है. प्रशासन ने 19 मार्च को उधम सिंह नगर में 18 मदरसों को सील किया था. 

जसपुर के शहर और गांव दोनो इलाकों में बिना रजिस्ट्रेशन वाले मदरसों की प्रशासन ने जांच थी. जांच एसडीएम चतर सिंह चौहान के लीडरशिप में की गई है. जांच में जिला प्रशासन अफसरों के साथ अल्पसंख्यक अफसर और कई स्थानीय प्रशासन भी मौजूद थे. 

शुरू किया छापामारी आभियान 
जांच के दोरान अवैध रूप से संचालित यानी कि बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे मदरसों को प्रशासन ने सील कर दिया है. बता दें कि आज सुबह से ही स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन की टीम ने शहर और गांव दोनों ही इलाकों में चल रहे अवैध मदरसो पर छापामारी कैंपेन चलाया, जिसमें कई मदरसे अवैध रूप से संचालित हो रहे थे, जिनको प्रशासन ने सील कर दिया. मदरसों के सील करने के दोरान किसी भी इलाके से कोई मुखालिफ्त करने की खबर नहीं मिली है. 
जिन मदरसों के रजिस्ट्रेशन नहीं थे उन पर प्रशासन की गाज गिरी और उनको सील कर दिया गया. प्रशासन ने सभी मदरसों को अंदर जाकर बारीकी से जांच की. 

जांच के दौरान भारी पुलिस बल तैनात 
जांच के दौरान सुरक्षा को ध्यान में अल्पसंख्यक जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल मौके पर मुस्तैद नजर आई है. जब मीडिया ने प्रशासनिक अफसरों से कार्यवाही के बारे में जानकारी लेने के लिए बात की तो वह साफ तरीके से बचते नजर आए है.  प्रशासन ने कहा, "जिला प्रशासन के हुकुम के मुताबिक ही इस बारे में ब्रीफ किया जाएगा." 

पांच सील और सात को जारी किया नोटिस 
जसपुर जिला में जांच के दौरान पांच मदरसो को सील कर दिया गया और तकरीबन 7 मदरसों को नोटिस जारी किया है. नोटिस में मदरसों को आगे न चलाए जाने को हुकुम दिया गया है.  

Read More
{}{}