Ahmedabad Schools Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस ने जानकारी दी है कि सोमवार को अहमदाबाद के छह से सात स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिले हैं. दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) और आनंद निकेतन जैसे स्कूलों ने कहा कि उन्हें बम की धमकी वाले ईमेल मिले और उन्होंने पुलिस से संपर्क किया.
धमकी भरे ईमेल की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीमें बम निरोधक दस्ते के साथ शहर के अलग-अलग स्कूलों में पहुंची. यह घटनाक्रम दिल्ली-एनसीआर के 150 से अधिक स्कूलों और लखनऊ के एक स्कूल को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के लगभग एक हफ्ते बाद हुआ है. दिल्ली में सभी स्कूलों को खाली करा लिया गया था और कई दिनों के लिए छुट्टी कर दी थी.
टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य पुलिस और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की टीमें स्थानों पर मौजूद हैं और मामले की आगे की जांच कर रही हैं. कथित तौर पर ईमेल एक रूसी हैंडलर के जरिए भेजा गया था. कुछ ऐसा ही दिल्ली में हुआ था. वहां भी रूसी हैंडल के जरिए ईमेल भेजे गए थे.
फिलहाल जिन स्कूलों में धमकी भरे मेल आए हैं, उन्हें खाली करा लिया गया है, और पुलिस पूरे स्कूल की जांच कर रही है. सब कुछ स्पष्ट न होने तक बच्चों को घरों पर रहने के लिए कहा गया है.