Scientist Sunita williams: भारतीय मूल की नासा की वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीने से अंतरीक्ष में में फंसी हुई थी. इस बीच सुनीता विलियम्स अपने सहयोगी बुच विलमोर के साथ जमीन पर वापिस आने के लिए नए अंतरिक्ष यान में बैठ गई है. साइंटिस्ट सुनीता विलियम्स के सलामती के साथ धरती पर वापसी के लिए दुनिया भर में दुआ की जा रही है. साथ ही हिंदुस्तान के शहंशाह कहे जाने वाले हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर खुसूसी दुआ की गई है.
भारतीय मूल की वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स आखिर कार 9 महीने के इंतजार के बाद जमीन पर कदम रखेंगी. यही वजह है कि अजमेर शरीफ दरगाह में सुनीता विलियम्स और उनके साथियों की सलामती के साथ जमीन पर वापसी के लिए खास दुआ की गई है. अकीदतमंदों को उम्मीद है कि हजरत ख्वाज़ा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलेही की दरग़ाह में मांगी गई दुआ कभी रद्द नहीं होती है. इसीलिए ख्वाजा साहब की दरगाह में दुआ की जा रही है. सुनीता विलियम्स गुजरात के मेहसाणा के जुलसाना गांव की रहने वाली है. भारतीय मूल की होने की वजह से सुनीता विलयम्स की जमीन पर वापसी यहां के लोगों के लिए खुशी का मौका बन गई है.
गौरतलब है कि वैज्ञानिक सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष से जमीन पर रात के करीब 3 बजे के करीब पहुंचेंगी. उनके लौटने का इंतजार मुल्क ही नहीं बल्कि सारी दुनिया कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सुनीता विलियम्स के लिए लेटर लिखा है, जिसमें कहा गया है कि वह भले ही हम लोगों से काफी दूर है. इसके बावजूद वह हम सभी के दिलों के करीब हैं. बता दें कि सुनीता को साल 2008 में पद्द भूषण ऐजाज से भी नवाजा जा चुका है.