trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02532058
Home >>Zee Salaam ख़बरें

क्या संभल हिंसा में दर्ज हुए हैं झूठे मुकदमे? अखिलेश यादव का बड़ा दावा

Akhilesh Yadav on Sambhal Violence: संभल हिंसा के बाद बाजार बंद था, लेकिन कई इलाकों में दुकानें खुली देखी गईं. आज सुबह भी हालात सामान्य नजर आ रही है. इस बीच अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Advertisement
क्या संभल हिंसा में दर्ज हुए हैं झूठे मुकदमे? अखिलेश यादव का बड़ा दावा
Zee Salaam Web Desk|Updated: Nov 26, 2024, 03:01 PM IST
Share

Akhilesh Yadav on Sambhal Violence: संभल हिंसा को लेकर देशभर में बवाल जारी है. इस हिंसा को लेकर नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इस बीच यूपी के पूर्व सीएम और लोकसभा सांसद अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि इस मामले में हजारों बेगुनाह लोगों को फंसाया जा रहा है. 

 बेगुनाह लोगों को फंसाया जा रहा है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि न्याय नहीं मिल रहा है. हजारों लोगों को झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. स्थानीय सांसद, विधायक और उनके बेटे पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं. पूरी गलती सरकार की है. एक बार सर्वे हो चुका है, तो दोबारा क्यों होना चाहिए?"

सर्वे के खिलाफ नहीं हैं अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि वह सर्वे के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सर्वे टीम के पीछे नारे लगाने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई? उन्होंने पूछा, "क्या सर्वे टीम के साथ भाजपा के कार्यकर्ता थे जो लोगों को भड़का रहे थे? क्या उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की गई?"

पुलिस पर लगे हैं संगीन इल्जाम
गौरतलब है कि कोर्ट के आदेश पर संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे किया जा रहा था. इसी दौरान हिंसा भड़क गई. इस दौरान गोली लगने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई. जिसके बाद और हिंसा भड़क गई. इस हिंसा के दौरान पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं. मस्जिद कमेटी के सदर ने दावा किया है कि इस हिंसा के पीछे संभल के सीओ और एसडीएम का हाथ है. उन्होंने स्थानीय लोगों से बदसलूकी की और पुलिस को लाठीचार्ज करने का आदेश दिया. जिसके बाद हिंसा शुरू हो गई.

अब लौट आई है शांति
25 नवंबर को संभल में बाजार बंद था लेकिन कई इलाकों में दुकानें खुली देखी गईं. आज सुबह भी हालात सामान्य नजर आ रही है. आज स्कूल भी खुले हैं और सुबह सुबह रोजमर्रा की जरूरतों की दुकान खुली नजर आ रही है, लेकिन जिले में इंटरनेट सेवा आज भी बंद है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी महसूस हो रही है.

Read More
{}{}