trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02807789
Home >>Zee Salaam ख़बरें

ईरान-इजरायल जंग की आग में फंसी अलीगढ़ की शमां अफरोज, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

Aligarh Shama Afroz: तेहरान इजरायल के सैन्य ठिकानों को भी नष्ट कर रहा है. इस युद्ध के बीच भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत ईरान में फंसे भारतीय नागरिक और छात्र अपने वतन लौट रहे हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है.

Advertisement
ईरान-इजरायल जंग की आग में फंसी अलीगढ़ की शमां अफरोज, परिवार ने लगाई मदद की गुहार
Tauseef Alam|Updated: Jun 19, 2025, 04:42 PM IST
Share

Aligarh Shama Afroz: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध जारी है. ईरान और इजरायल लगातार छठे दिन एक दूसरे पर हवाई हमले कर रहे हैं. इजरायल तेहरान में परमाणु साइट पर हमला कर रहा है. वहीं, तेहरान इजरायल के सैन्य ठिकानों को भी नष्ट कर रहा है. इस युद्ध के बीच भारत सरकार ने ऑपरेशन सिंधु लॉन्च किया है. इस ऑपरेशन के तहत ईरान में फंसे भारतीय नागरिक और छात्र अपने वतन लौट रहे हैं. 

इस यु्द्ध के बीच अलीगढ़ की शमां अफरोज ईरान में फंस गई है. वह ईरान तीर्थ यात्रा पर गई थी. इजरायल और ईरान में संघर्ष के कारण वह तीर्थ यात्रा के दौरान एक होटल में फंस गई. उनके साथ यूपी के 12 लोग कुम के एक होटल में फंसे हैं. शमा के भाई असलम मेहंदी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक समूह के माध्यम से, मेरी बहन 30 मई को दिल्ली से ईरान तीर्थ यात्रा के लिए गई थी. जिस दिन उसे वहां से लौटना था, उससे एक दिन पहले ईरान और इजरायल के बीच युद्ध शुरू हो गया और मैं वहीं फंस गया.  

असलम मेहंदी ने लगाई सरकार से गुहार
उन्होंने कहा कि मैंने अपनी बहन से फोन पर बात की. उसने कहा कि उसने ईरान दूतावास से बात की है और वे हमें जल्द से जल्द निकालने की कोशिश कर रहे हैं. असलम मेहंदी का कहना है कि मैं भारत सरकार से अपील करता हूं कि जिस तरह से उन्होंने हमेशा युद्धग्रस्त देशों से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित वापस लाया है, भारतीय नागरिकों को भी जल्द से जल्द ईरान से भारत वापस लाया जाए.

क्या है 'ऑपरेशन सिंधु'
गौरतलब है कि ऑपरेशन सिंधु के तहत भारत सरकार ने ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकाल लिया है. भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे इस खास ऑपरेशन के तहत 17 जून को ईरान के उत्तरी हिस्से में फंसे 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इन छात्रों को भारतीय दूतावास की निगरानी में सड़क मार्ग से ईरान से आर्मीनिया की राजधानी येरेवन पहुंचाया गया. इसके बाद सभी को दिल्ली लाया गया. यह ऑपरेशन अभी भी जारी है और भारतीयों को निकाला जा रहा है.

Read More
{}{}