Owaisi on Iran Israel War: अमेरिका ने ईरान के तीन प्रमुख परमाणु ठिकानों पर भीषण हमला किया, इस हमले के बाद अमेरिका समेत दुनिया भर में ट्रंप के इस फैसले की निंदा हो रही है. इसी कड़ी में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के सदर असदुद्दीन ओवैसी ने अमेरिकी हमले की कड़ी निंदा की है. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि ईरान इन हमलों से नहीं रूकने वाला है, वह 5 से 10 साल में परमाणु बम बना लेगा. उन्होंने यह भी दावा किया है कि बाकी के अरब देश भी इसी रास्ते पर आगे बढ़ेंगे, और परमाणु हथियार बना लेंगे.
असदुद्दीन ओवैसी ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर आमेरिका के हमलों की कड़ी निंदा की है, और कहा कि यह सिर्फ परमाणु ठिकानों पर हमला नहीं बल्कि अमेरिका ने ईरान के संप्रभुता पर हमला किया है. ओवैसी ने अमेरिका के इस हमले को संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया है.
असदुद्दीन ओवैसी इजरायल पर एक गंभीर सवाल उठाते हुए कहा कि 'कोई यह क्यों नहीं पूछ रहा है कि इजरायल के पास कितने परमाणु भंडार हैं? उन्होंने कहा कि ईरान और अरब देश अब नहीं रुकेंगे. वह परमाणु बम बना लेगें क्योंकि उन्हें अब यह एहसास हो गया है कि इजरायली आधिपत्य का सिर्फ एक ही उपाय है. वह है परमाणु हथियार!
ओवैसी ने अपने बयान में कहा कि अमेरिका द्वारा ईरान पर हमला उनके संविधान के भी खिलाफ है. उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह कदम गाजा में चल रहे नरसंहार को नजरअंदाज करने का एक हिस्सा है. ओवैसी ने कहा कि इन हमलों से इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फायदा पहुंचा है, जो फिलिस्तीनियों के खिलाफ अत्याचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस हमले से क्षेत्रीय तनाव और बढ़ेगा.