Military training from Syria: एक अमेरिकी नागरिक को सोमवार यानी कि 02 जून को अमेरिका के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मुस्लिम देश से सैन्य ट्रेनिंग लेकर देश के खिलाफ लड़ने के इल्जाम में 10 साल की सजा सुनाई है. मुल्जिम ने दिसंबर में कबूल किया था कि उसने मुस्लिम देश सीरिया से सैन्य ट्रेनिंग हासिल की है, जिसके बाद कार्रवाई कर सजा सुनाई गई है.
विपक्ष के वकील के मुताबिक अमेरिकी नागरिक का नाम लिरिम सिलेजमानी है और वह 49 साल का है. उसने 2015 में सीरिया में एंट्री करने के बाद सीरिया के सैनिकों के साथ मिलकर कम से कम एक बार अमेरिकी सैनिक के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. वाशिगंटन डीसी में अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट के जस्टिस रूडोल्फ कोनेट्रेरास ने सिलेजमानी को 10 साल जेल की सजा सुनाई है और साथ ही पूरी जिंदगी पुलिस की निगारानी में रिहा करने का आदेश दिया है.
ISIS से ली ट्रेनिंग
लिरिम सिलेजमानी ने दिसंबर 2024 में कबूल किया है कि उन्होंने एक मुस्लिम देश सीरिया से सैन्य ट्रेनिंग ली है. सियासत न्यूज के मुताबिक प्रॉसिक्यूटर ने बताया है कि सिलेजमानी 2015 में अपने परिवार के साथ तुर्की गए थे, जहाँ से बॉडर्र पार करके सीरिया चले गए थे. सीरिया में सिलेजमानी ने ISIS के साथ ट्रेनिंग लेना शुरू किया. उन्होंने बताया है कि सिलेजमानी 2016 में सीरिया सैनिकों के साथ लड़ाई में घायल हुए और 2019 में सीरिया के बागौद में अपने परिवार के साथ पकड़े गए थे. विपक्ष के वकील ने बताया है कि सिलेजमानी ने अपने परिवार (बीवी और बच्चें) की सुरक्षा को खतरे में डालने, सीरिया जाकर ISIS में शामिल होने और हथियार उठाने का फैसला लिया है.
आम नागरिकों की तरह जिंदगी जीने की ख्वाहिश
वहीं सिलेजमानी के वकील ने बताया है कि वह कोई जिहादी और हिंसा समर्थक नहीं है. सिलेजमानी के वकील ने कहा, "वह अपने परिवार के साथ हुए नुकासान के लिए खुद को जिम्मेदार मानता है, जो सीरिया में शिविर सेल्टर में भयानक हालात के साथ रह रहें हैं. आगे वकील ने बताया है कि वह अब सिर्फ अपने परिवार वालों को ढूंढना चाहता है और उनके साथ कानून के मुताबिक जिंदगी जीना चाहता है.