trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02855538
Home >>Zee Salaam ख़बरें

ISIS के खिलाफ पाकिस्तान और अमेरिका ने मिलाए हाथ, एक साथ लड़ने की खाई कसम

Pakistan News: अमेरिका के विदेश मंत्री ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री से वाशिंगटन डीसी स्थित विदेश विभाग में मुलाकात की. इस दौरान दोनों मुल्कों के बीच व्यापार बढ़ाने और आतंकवाद रोधी अभियान में सहयोग करने के मुद्दे पर चर्चा हुई है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे सक्रॉल करें.   

Advertisement
ISIS के खिलाफ पाकिस्तान और अमेरिका ने मिलाए हाथ, एक साथ लड़ने की खाई कसम
Zeeshan Alam|Updated: Jul 26, 2025, 06:44 AM IST
Share

Pakistan News: पाकिस्तान और अमेरिका के बीच नजदीकियां एक बार फिर से बढ़ रही है. हाल ही में पाकिस्तानी फील्ड मार्सल आसिम मुनीर अमेरिका के दौरे पर गए थे. इस दौरे के बाद अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की है. इस मुलाकात में आतंकवाद के खिलाफ सहयोग करने के मुद्दे पर चर्चा हुई है. 

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने वाशिंगटन डीसी स्थित विदेश विभाग में पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात की. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने इस बात की जानकारी दी है. विदेश मंत्री रुबियो ने ईरान के साथ बातचीत में मध्यस्थता करने में पाकिस्तान की अहम भूमिका की सराहना की है. इसके साथ ही क्षेत्रीय स्थिरता और शांति बनाए रखने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता की भी सराहना की है. 

ISIS के खिलाफ लड़ेगा पाकिस्तान?
दोनों नेताओं ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) के खिलाफ एक साथ लड़ने और आतंकवाद के खिलाफ सहयोग करने के मद्दे पर चर्चा की. बता दें कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद में आगामी अगस्त के महीने में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच आतंकवाद के खिलाफ एक वार्ता होनी है. विदेश मंत्री मारको रुबियो और उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच इस द्विपक्षिय वार्ता को लेकर गहरी चर्चा हुई है. 

इन मुद्दों पर भी हुई चर्चा
विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पारस्परिक रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने और महत्वपूर्ण खनिजों एवं खनन क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की संभावनाओं की तलाश की जरूरत पर जोर दिया. 

UNSC में पाकिस्तान को मिला अहम पद
बीते जून के महीने में पाकिस्तान को यूनाइटेड नेशन सिक्योरिटी काउंसिल में एंटी टेररिज्म कमेटी का उपाध्यक्ष बनाया गया. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को आतंकवाद विरोधी पद्द और जिम्मेदारियां दी जा रही है. जबकि, दुनिया को मालूम है कि पाकिस्तान आतंकवाद का पनाहगार है. जून में पाकिस्तान को आतंक रोधी जिम्मेदारी दी गई. लेकिन, इससे एक महीने पहले यानी मई में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों पर हमला कर 26 लोगों की हत्या कर दी थी. 

Read More
{}{}