Aandhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश पुलिस ने कथित आतंकी हमले की प्लानिंग कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों मुल्जिमों को जिला न्यायालय ने एक सप्ताह के लिए न्यायिक हिरास्त में भेज दिया है. आंध्र प्रदेश की पुलिस और जांच एजेंसी एनआईए दोनों मुल्जिमों से पूछताछ कर सकती है.
दरअसल, गुजिश्ता हफ्ता आंध्र प्रेदेश के विजयनगरम पुलिस ने सिराज-उर-रहमान और सईद समीर को विजनगर में बम विस्फोट करने की कथित साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आज विजयनगर जिला कोर्ट ने दोनों मुल्जिमों से इस मामले में पूछताछ के लिए पुलिस को एक हफ्ता के न्यायिक हिरासत में रखने का ऑर्डर दिया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कोर्ट के इस ऑर्डर के बाद दोनों मुल्जिमों को विशाखापत्तनम जेल से विजयनगर जेल पूछताछ के लिए स्थानानंतरित किया गया है. मुताबिक सिराज विजयनगरम से इंजीनियरिंग स्नातक है, जबकि समीर लिफ्ट ऑपरेटर है और सिकंदराबाद के भोईगुडा का निवासी है.
पुलिस को मिला था विस्फोटक पदार्थ
पुलिस का दावा है कि गुजिश्ता 17 मई को मुल्जिम सिराज के घर से विजयनगर पुलिस को विस्फोटक पदार्थ मिला था, जिसके बाद सिराज की गिरफ्तारी की गई थी. इसके बाद दूसरा आरोपी सईयद समीर को गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक माधव रेड्डी सहित वरिष्ठ अधिकारी कथित आतंकी साजिश रचने वाले आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं, और सबूत को जुटाने का प्रयाश कर रहे हैं.
NIA कर सकती है मामले की जांच
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक NIA दोनों मुल्जिमों से भारत और विदेशों में आतंकी समूहों के साथ उनके संबंधों के बारे में पूछताछ कर सकती है. दोनों से साजिश और उनके द्वारा गठित अल-हिंद इत्तेहादुल मुस्लिमीन की गतिविधियों के बारे में पूछताछ किए जाने की संभावना है. साथ ही जांच अधिकारी आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और अन्य राज्यों में उनके संपर्कों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे.
इन शहरों में मौजूद हैं अल-हिंद इत्तेहादुल मुस्लिमीन से जुड़े लोग !
दोनों संदिग्धों ने कथित तौर पर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अल-हिंद इत्तेहादुल मुस्लिमीन नाम से एक समूह बनाया था. कथित तौर पर संगठन के दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और वारंगल जैसे शहरों में 12 सदस्य हैं. बता दें कि पहगाम आतंकी हमला के बाद से भारतीय खुफिया एजेंसी ज्यादा सतर्क है.