trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02278684
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Araria Lok Sabha Election Result: अररिया में टूटा रिवाज, BJP के प्रदीप सिंह ने लगातार दूसरी बार दर्ज की जीत

Araria Loksabha Chunav Result 2024: BJP कैडिडेट प्रदीप कुमार सिंह ने राजद के शाहनवाज आलम को हरा दिया है. प्रदीप सिंह को कुल 600146 मत मिले हैं, जबकि शाहनवाज 580052 वोट मिले हैं.   

Advertisement
Araria Lok Sabha Election Result: अररिया में टूटा रिवाज,  BJP के प्रदीप सिंह ने लगातार दूसरी बार दर्ज की जीत
Md Amjad Shoab|Updated: Jun 04, 2024, 07:47 PM IST
Share

Araria Lok Sabha Election Result 2024: अररिया लोकसभा सीट का परिणाम आ गया है. इस सीट पर भापजा उम्मीदवार प्रदीप कुमार सिंह ने पुराने रिवाज तोड़ते हुए 20094 वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने राजद उम्मीदवार शाहनवाज आल को हराया है. प्रदीप सिंह को कुल 600146 वोट मिले. वहीं,  शाहनवाज आलम 580052 मतों के साथ दूसरे नंबर पर रहे.

नेपाल से सटे अररिया लोकसभा सीट का चुनाव परिणाम किसी भी पार्टी का नहीं दोहराया है. लेकिन  इस बार ये रिवाज टूट गया. एमवाई समीकरण की वजह से राजद यहां पर काफी मजबूत स्थिति में रहती है. यही कारण है कि राजद का इस सीट ने कई बार प्रतिनिधित्व किया है. इस सीट का राजद के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे मोहम्मद तस्लीमुद्दीन ने भी प्रतिनिधित्व किया है. अररिया में तीसरे चरण में सात मई को मतदान हुआ था. बता दें कि शाहनवाज आलम जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक हैं.

2019 का परिणाम
छह विधानसभा क्षेत्र वाले अररिया लोकसभा सीट के पिछले चुनाव 2019 के परिणाम की बात करें तो यहां पर 62.38 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर बीजेपी के प्रदीप सिंह ने तकरीबन 13,7000 वोटों से राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के सरफराज आलम को हराकर संसद पहुंच थे. प्रदीप सिंह को कुल 6,18,434 मत मिले थे, जबकि सरफराज आलम को 4,81,193 वोट मिले थे. इस चुनाव में इस सीट से 12 प्रत्यशी किस्मत आजमा रहे थे, जिसमें से सात उम्मीदवार के तौर पर मैदान में थे. हालांकि, इससे पहले 2018 में उप चुनाव में सरफराज आलम ने जीत हासलि की थी.

2018 में हुए उपचुनाव का रिजल्ट
अररिया के वर्तमान सांसद मोहम्मद तस्लीमुद्दीन के इंतकाल के बाद  इस सीट पर मार्च 2018 के उपचुनाव में हुआ. इस सीट से उप-चुनाव में सात प्रत्याशी अपनी किस्तमत आजम रहे थे. यहां से राजद ने मरहूम तस्लीमुद्दीन के बड़े बेटे सरफराज आलम को उम्मीदवार बनाया. जिसका सीधा मुकाबला एनडीए कैंडिडेट प्रदीप सिंह से था. इस सीट को राजद उपचुनाव में भी निकालने में कामयाब रही. राजद उम्मीदवार सरफराज आलम ने भाजपा कैंडिडेट को 6,17,88 वोटों से हराकर पहली बार संसद पहुंचे. सरफराज आलम को 5,09,334 मत मिले थे, जबकि प्रदीप सिंह को 4,47,546 वोट प्राप्त हुए.

Read More
{}{}