trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02624845
Home >>Zee Salaam ख़बरें

J&K: पुंछ जिले में LoC पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे 2 आतंकवादी, सेना ने मार गिराया

Jammu and Kashmir News: सेना ने बताया कि अभियान रात भर जारी रहा, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. सेना के मुताबिक, तलाशी के दौरान क्षेत्र से अब तक बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारुद बरामद हुए हैं.

Advertisement
J&K: पुंछ जिले में LoC पर  घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे 2 आतंकवादी, सेना ने मार गिराया
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jan 31, 2025, 10:37 AM IST
Share

Jammu and Kashmir News: जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के उस पार से घुसपैठ की कोशिश कर रहे भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादियों को सैनिकों ने मार गिराया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. 

अधिकारियों ने क्या कहा?
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को पुंछ जिले के खारी करमारा इलाके में हुई और सुबह तक व्यापक तलाशी अभियान जारी रहा. सेना की जम्मू स्थित ‘व्हाइट नाइट कोर’ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कल (बृहस्पतिवार) रात पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादी गतिविधि की जानकारी मिली और सतर्क सैनिकों ने घुसपैठ कर रहे आतंकवादियों पर तुरंत हमला किया, जिसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हो गई.’’ 

मारे गए दो आतंकी
सेना ने बताया कि अभियान रात भर जारी रहा, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. सेना के मुताबिक, तलाशी के दौरान क्षेत्र से अब तक बड़ी संख्या में हथियार और गोला-बारुद बरामद हुए हैं.

आतंकी घटनाओं में बढ़ोत्तरी
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आए दिन कहीं न कहीं आतंकी घटनाएं होती रहती हैं. यह बहुत चिंता की बात है कि पिछले कुछ समय से कश्मीर घाटी के साथ-साथ जम्मू संभाग में भी आतंकियों की गतिविधियां बढ़ रही हैं. हाल की कुछ घटनाओं से ऐसा लग रहा है कि आतंकियों ने जम्मू संभाग को अपनी गतिविधियों का मुख्य केंद्र बना लिया है.  आतंकियों का बेकाबू होना गंभीर चिंता का विषय होना चाहिए. 

यह ठीक नहीं है कि पाकिस्तान द्वारा प्रशिक्षित आतंकी न सिर्फ घुसपैठ करने में सक्षम हैं, बल्कि इस क्रम में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने और सेना को निशाना बनाने में भी सक्षम हैं. ऐसा क्यों हो रहा है, इसकी तह तक जाने की जरूरत है. क्या कारण है कि प्रधानमंत्री मोदी के तीसरी बार सत्ता संभालने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमलों में बढ़ोतरी हुई है? जिस तरह से आतंकियों ने अपनी रणनीति बदली है और सुरक्षा बलों को पहले से कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाने में सक्षम दिखाई दे रहे हैं, वह किसी बड़ी साजिश का संकेत है.

Read More
{}{}