trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02733356
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Asaduddin Owaisi ने लगाई पाकिस्तान को लताड़, शहबाज शरीफ को लगी मिर्ची!

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के लिए एक बार फिर AIMIM चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की आलोचना की. ओवैसी ने पाकिस्तान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे शाहबाज शरीफ मिर्ची लग सकती है.

Advertisement
Asaduddin Owaisi ने लगाई पाकिस्तान को लताड़, शहबाज शरीफ को लगी मिर्ची!
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 28, 2025, 07:38 AM IST
Share

Asaduddin Owaisi on Pakistan: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के लिए एक बार फिर AIMIM चीफ और लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान की आलोचना की. ओवैसी ने पाकिस्तान के बारे में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे शाहबाज शरीफ मिर्ची लग सकती है. उन्होंने 27 अप्रैल को कहा कि पाकिस्तान भारत से आधी सदी पीछे है. इसके अलावा ओवैसी ने पाकिस्तान की तुलना ISIS आतंकियों से की.

ओवैसी महाराष्ट्र के परभणी में वक्फ (संशोधन) कानून का विरोध करने के लिए एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान हैदराबाद के सांसद ने आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने पाकिस्तानी नेताओं की धमकियों को भी खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, "आप भारत से सिर्फ आधा घंटा पीछे नहीं हैं, बल्कि आधी सदी पीछे हैं. आपके मुल्क का बजट हमारे सैन्य बजट के बराबर भी नहीं है."

ISIS है पाकिस्तान- ओवैसी
उन्होंने आगे कि पाकिस्तान बार-बार कहता है कि उनके पास परमाणु बम हैं, परमाणु बम हैं. याद रखें, अगर आप किसी दूसरे देश में जाते हैं और निर्दोष लोगों को मारते हैं, तो कोई भी देश चुप नहीं रहेगा. ओवैसी ने दोहराया कि आतंकवादियों ने पहलगाम में पर्यटकों को मारने से पहले उनका धर्म पूछा. उन्होंने कहा, "आप किस धर्म की बात कर रहे हैं? आप ख्वारिज से भी बदतर हैं. यह कृत्य दिखाता है कि आप आईएसआईएस के उत्तराधिकारी हैं."

पाकिस्तान आतंकवादियों को कर रहा है ट्रेंड- सांसद
ओवैसी ने कहा कि पाकिस्तान कई सालों से भारत को निशाना बनाने के लिए आतंकवादियों को ट्रेन कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय कानून भारत को पाकिस्तान की वायु सेना की नाकाबंदी लागू करने और हमारे नैतिक हैकरों का उपयोग करके उनके इंटरनेट को हैक करने की अनुमति देता है. उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए कदम उठाएं.

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है- ओवैसी
ओवैसी ने पीएम मोदी से यह भी कहा कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग हैं. उन्होंने कहा, 'टीवी चैनलों पर कुछ एंकर कश्मीरियों के खिलाफ बोल रहे हैं. वे बेशर्म हैं. अगर कश्मीर हमारा अभिन्न अंग है और रहेगा, तो कश्मीरी भी भारत के अभिन्न अंग हैं. हम उन पर कैसे शक कर सकते हैं?'  सांसद ने कहा कि यह एक कश्मीरी था, जिसने आतंकवादियों से लड़ते हुए अपनी जान दे दी और यह एक कश्मीरी था जिसने एक घायल बच्चे को अपनी पीठ पर लादकर उसकी जान बचाने के लिए 40 मिनट तक पैदल चला.

Read More
{}{}