Illinois News Today: अमेरिका के इलिनोइस राज्य का नेपरविले म्युनिसिपल सेंटर नए काउंसिल मेंबर के चुनाव के लेकर सुर्खियों में रहा है. लंबे जद्दोजहद के बाद नेपरविले सिटी काउंसिल के नए मेंबर के रुप में अशफाक सैयद ने म्युनिसिपल सेंटर में आयोजित एक भव्य समारोह में शपथ ली. इस मौके पर उनकी फैमिली मेंबर्स और दोस्ते के अलावा बड़ी संख्या में समर्थ मौजूद रहे.
शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में सैयद अशफाक ने पूरी ईमानदारी के साथ अपने कार्यों के लिए जनता के प्रति जवाबदेह होने और नेपरविले के विकास के लिए पूरी निष्ठा के साथ सेवा करने का संकल्प लिया. वर्तमान में सैयद अशफाक नेपरविले सिटी काउंसिल के 9 सदस्यों में से एक मात्र भारतीय अमेरिकी मुस्लिम चेहरा हैं.
सैयद को काम का है लंबा अनुभव
एक अनुभवी सामुदायिक नेता के रूप में सैयद सिटी काउंसिल में गैर-लाभकारी नेतृत्व और नागरिक सहभागिता में काम करने का सालों का अनुभव लेकर वह परिषद में आए हैं. इससे पहले वह नेपरविले पब्लिक लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं, जबकि वर्तमान में लोएस एंड फिशेज कम्युनिटी सर्विसेज, 360 यूथ सर्विसेज जैसे संस्थानों के बोर्ड में शामिल हैं. ये संस्थान परिवारों और स्थानीय निवासियों को सशक्त बनाने के लिए पूरी तरह से समर्पित है.
अपने भाषण में सैयद ने वित्तीय जिम्मेदारी, उत्तरदायी शासन और सामुदायिक जरूरतों में रणनीतिक निवेश की अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र किया.उन्होंने कहा, "मैं आज रात आप लोगों के बीच में नवनिर्वाचित सिटी काउंसिल मेंबर के रुप में खड़े होकर काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं." उन्होंने कहा कि यह लम्हा सिर्फ मेरा नहीं है बल्कि हर उस निवासी, हर स्वयंसेवक और हर मतदाता का है, जो पारदर्शी, जिम्मेदार और समुदाय-केंद्रित नेतृत्व की दृष्टि में यकीन करता है.
क्या है नेपरविले सिटी काउंसिल?
बता दें, इलिनोइस स्टेट के नेपरविले में 1 अप्रैल 2025 को हुए सिटी काउंसिल चुनाव के परिणामों में दो मौजूदा और दो नए उम्मीदवारों ने चार सीटों पर जीत हासिल की. बेनजामिन बेनी व्हाइट (17.43%), मैरी गिब्सन (16.05%), इयान होल्झाउर (15.64%) और अशफाक सैयद (13.99%) को विजेता घोषित किया गया. अशफाक सैयद, नेपरविले सिटी काउंसिल में चुने जाने वाले पहले भारतीय अमेरिकी हैं.
इन सभी सदस्यों का कार्यकाल चार सालों का होगा. सिटी काउंसिल में मेयर स्कॉट एवेहरली के अलावा आठ सदस्य होते हैं, जो शहर के अलग-अलग मुद्दों पर फैसले लेते हैं. काउंसिल की बैठकें हर महीने के पहले और तीसरे मंगलवार को होती हैं, जहां नागरिकों को भी अपने विचार पेश करने का मौका मिलता है. इन नए सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह 4 मई 2025 को नेपरविले म्युनिसिपल सेंटर में आयोजित किया गया, जिसमें समुदाय के सदस्यों ने हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें: किसी मस्जिद को नहीं पहुंचाया नुकसान; सोफिया ने पाकिस्तानी प्रोपेगेंडा को किया बेनकाब