Ashok Tanwar Joins Congress: हरियाणा में विधानसभा चुनाव 2024 के चुनाव के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है. वोटिंग में सिर्फ दो दिन बचे हैं. लेकिन, नेताओं का दल बदलने का सिलसिला चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक बना हुआ है.
शनिवार, 5 अक्टूबर को होने वाली वोटिंग से पहले भारतय जनता पार्टी को करारा झटका लगा है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अशोक तंवर ने पाला बदलते हुए BJP का साथ छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया है. तंवर ने बीजेपी को महज 8 महीने में ही अलविदा कह दिया. इससे एक दिन पहले बुधवार को आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी भी पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे.
कांग्रेस ने लगातार शोषितों, वंचितों के हक़ की आवाज़ उठाई है और संविधान की रक्षा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ाई लड़ी है।
हमारे इस संघर्ष और समर्पण से प्रभावित होकर आज BJP के वरिष्ठ नेता, पूर्व सांसद, हरियाणा में BJP की कैंपेन कमेटी के सदस्य और स्टार प्रचारक श्री अशोक तंवर… pic.twitter.com/DynuJEleSE
— Congress (@INCIndia) October 3, 2024
बीजेपी नेता अशोक तंवर आज गुरुवार, 03 अक्टूबर को हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में लोकसभा में नेता विपक्ष के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ली.
महज 8 महीने में छोड़ा बीजेपी का दामन
बता दें, इसी साल 20 जनवरी को अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से नाता तोड़कर नई दिल्ली में बीजेपी हेडक्वार्टर में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी ने उन्हें अप्रैल-मई में हुए लोकसभा चुनाव में सिरसा लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था. लेकिन उन्हें कांग्रेस की दिग्गज नेता कुमारी सैलजा के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. कुमारी शैलजा ने तंवर को 2.50 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से हराया था.