Houthi-America Caonflict: यमन के ज्यादातर हिस्सों पर हूतियों का कंट्रोल है और यह 2014 से इंटरनेशनल लेवल पर मान्यता प्राप्त करने के लिए सरकार से लड़ रहे हैं. अमेरिकी सेना ने बुधवार को हूती के कंट्रोल वाले इलाको पर हवाई हमले किए है, जिसमें तकरीबन छह लोग मारे गए हैं.
हूतियों पर अमेरिका का कहर जारी है. हूती विद्रोहियों की तरफ से जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक अमेरिका द्वारा किए गए हमलों में अब तक तकरीबन 67 लोग मारे गए हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सरकार में हूती विद्रोहियों पर 15 मार्च से हमले किए जा रहे हैं और इन हमलों में लगातार इजाफा हो रहा है.
200 से ज्यादा हमले
हालांकि अमेरिका द्वारा किए गए इन हमलों के अभियान और मकसद के बारे में कोई जानकारी नहीं साझा की गई है. व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने मंगलवार को हमलों की कुल संख्या 200 से ज्यादा बताई है. लेविट ने कहा, "लगातार किए गए इन हमलों के वजह से ईरान अविश्वसनीय तरह से कमजोर हो गया है और हमने देखा हैं कि उन्होंने हूती नेताओं को मार गिराया है."
मारे गए हूती नेता का नाम उजागर नहीं
हालांकि हूती विद्रोहियों ने अभी तक अपने किसी भी नेता की मौत की खबर को स्वीकार नहीं की है और न ही अमेरिका ने भी किसी भी मारे गए विद्रोही नेता का नाम उजागर नहीं किया है.
ट्रंप के अफसरों की बातचीत लीक
हालांकि ट्रंप सरकार के अफसरों के बीच हुई बातचीत के लीक होने के वजह से यह जानकारी सामने आई है कि विद्रोहियों के मिसाइल बल के एक नेता को निशाना बनाया गया था.
अमेरिका सेना ने 15 मार्च से उत्तरी यमन में हूती विद्रोहियों पर हमले शुरू कर दिए हैं. साथ ही पिछलें हफ्तें अमेरिका के राष्ट्रपति ने हूतियों को धमकी देते हुए कहा था कि हूती के खिलाफ हवाई हमले लम्बे समय तक जारी रहेंगे.