Pahalgam terror attack: पहगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गाया है. भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा फैसला लेते हुए वहां के सभी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर भारत छोड़ने का ऑर्डर दे दिया था, इसी कड़ी में जम्मू-कश्मीर से भी एक पाकिस्तानी महिला को भारत छोड़ना पड़ा, इस पाकिस्तानी महिला की शादी हुई थी. वहीं, उसकी पांच साल की बेटी अपनी मां से बिछड़ गई है.
दरअसल, इस फैसले के बाद पाकिस्तान से भारत शादी कर के आए कई लोगों को यहां की नागरिक न होने की वजह से पाकिस्तान वापस जाना पड़ा है. इसी कड़ी में जम्मू और कश्मीर के राजौरी से एक पाकिस्तानी महिला अती असलम को अपनी दो साल की बच्ची आइजा को छोड़कर जाना पड़ा है. वहीं, आइजा के पिता अंजुम तनवीर ने मीडिया सो गुहार लगाते हुए कहा कि मीडिया को उनकी दो साल की बच्ची पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी बच्ची अभी मां की दूध पिती है, उसका अब कौन ख्याल रखेगा.
पहगाम हमले में दो साल की बच्ची का क्या कसूर- अंजुम तनवीर
अंजुम तनवीर ने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार को हम सभी पर रहम करना चाहिए. उन्होंने कि पहलगाम हमले में जो लोग शहिद हुए वो दुनिया छोड़ा कर चले गएं, हम सभी इस घटना से दुखी हैं. लेकिन इस घटना में हमारे बच्चों का क्या दोष है. सरकार हमारी परिवार क्यों बर्बाद कर रही है.
परिवार वालों ने मीडिया से लागाई ये गुहार
अंजुम तनवीर की बहन जुबीना ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उनकी शादी पाकिस्तान के गुजरांवाला में उनकी पत्नी अती असलम के साथ पांच साल पहले हुई थी, जिसके बाद अती असलम राजौड़ी में रहने लगी थी. अब उनकी परिवार अपनी दो साल की बच्ची की परवरिस को लेकर चिंतित हैं. परिवार वालों ने मीडिया के सामने रोते हुए कहा कि यह बच्ची अबी मां की दूध पिती है, दो साल की बच्ची मां के बिना कैसे जिएगी, अब इसका देखभाल कौन करेगा.