trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02710554
Home >>Zee Salaam ख़बरें

UP: चार बेनामी जमीन सौदों में दोषी पाए गए अब्दुल्ला आजम, लगा करोड़ों का जुर्माना

Abdullah Azam Khan Land Scam: रामपुर कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम पर 3.71 करोड़ की स्टांप ड्यूटी चोरी का जुर्माना लगाया, चार बेनामी ज़मीन सौदों में गड़बड़ी पाई गई. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Advertisement
UP: चार बेनामी जमीन सौदों में दोषी पाए गए अब्दुल्ला आजम, लगा करोड़ों का जुर्माना
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 08, 2025, 10:04 PM IST
Share

Abdullah Azam Khan Land Scam: उत्तर प्रदेश के रामपुर के जिलाधिकारी (डीएम) की अदालत ने आज यानी 8 अप्रैल को समाजवादी पार्टी (सपा) के सीनियर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान पर 2022 के भूमि सौदों से संबंधित स्टांप ड्यूटी चोरी के मामले में 3.71 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया. एक शासकीय अधिवक्ता ने यह जानकारी दी.

जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) प्रेम किशोर पांडे ने बताया, ‘‘अदालत ने अब्दुल्ला आजम मामले में सभी चार बिक्री विलेखों में स्टांप ड्यूटी की चोरी पाई है.’’ अदालत ने पाया कि अब्दुल्ला आजम ने सदर तहसील क्षेत्र में जमीन खरीदी थी और आवासीय भूखंडों को कृषि भूमि के रूप में गलत तरीके से प्रस्तुत करके चार बिक्री विलेख (बेनामी लेनदेन) पंजीकृत किए थे. 

एक मामले के वकील के मुताबिक, इस गलत बयानी की वजह से लगभग 1.78 करोड़ रुपये की स्टांप ड्यूटी की चोरी हुई. एसडीएम सदर द्वारा की गई जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने के बाद डीएम की अदालत में तीन अलग-अलग मामले दर्ज किए गए. डीजीसी ने कहा कि पिछले साल फरवरी में अब्दुल्ला को नोटिस जारी किए गए थे और दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अदालत ने आज अपना आदेश जारी किया.

डीजीसी ने क्या कहा?
पांडेय ने बताया, ‘‘कोर्ट ने अब्दुल्ला आजम मामले में सभी चार बिक्री विलेखों में स्टांप ड्यूटी चोरी पाई है. मढिया नादर बाग में एक बिक्री विलेख पहले ही तय किया जा चुका था, जिसमें लगभग 9.22 लाख रुपये का जुर्माना शामिल था. आज का आदेश बेनजीरपुर घाटमपुर में शेष तीन संपत्ति से संबंधित है, जिनमें से एक पर लगभग 1.01 करोड़ रुपये और अन्य दो पर लगभग 33.80 लाख रुपये का जुर्माना है.’’ 

इतने करोड़ का लगा है जुर्माना
पांडेय ने कहा, ‘‘अब्दुल्ला आजम को लगभग 3.71 करोड़ रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया गया है.’’ जुर्माने में चोरी की गई स्टांप ड्यूटी का दोगुना और देरी से भुगतान के लिए 1.5 फीसद मासिक ब्याज शामिल है.

Read More
{}{}