trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02574978
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Azerbaijan Airlines: 'अल्लाहु अकबर..अल्लाहु अकबर', क्रैश से पहले मुसाफिर का वीडियो वायरल: देखें

Azerbaijan Airline: अजरहबैजन एयरलाइंस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शख्स बिलकुल शांत होकर खुदा को याद करता नजर आ रहा है.

Advertisement
Azerbaijan Airlines: 'अल्लाहु अकबर..अल्लाहु अकबर', क्रैश से पहले मुसाफिर का वीडियो वायरल: देखें
Sami Siddiqui |Updated: Dec 26, 2024, 01:50 PM IST
Share

Azerbaijan Airline: अजरबैजान इयराइलाइंस की एक फ्लाइट बीते रोज हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 38 लोगों की मौत हुई और 29 लोग घायल हुए हैं. यह फ्लाइट अजरबैजान से रूस जा रही थी और कजाकिस्तान में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गई. इस दौरान का एक पैसेंजर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह शख्स खुदा को याद करता नजर आ रहा है और तकबीर कह रहा है.

अज़रबैजान एयरलाइंस का वीडियो वायरल

अजरबैजान एयरालाइंस क्रैश के इस वीडियो में एक शख्स अपनी वीडियो रिकॉर्ड कर रहा है और अल्लाह को याद कर रहा है. शख्स कहता दिख रहा है "अशहदु अल्लाह इलाहा इल्लल्लाह, व अशहदु अन्ना मुहम्मदन रसूल अल्लाह." यानी अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं है और पैगंबर मोहम्मद (स.अ) उसके रसूल हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी शेयर किया जा रहा है.

पत्नी को भेजा वीडियो

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन क्रैश से पहले इस शख्स ने यह वीडियो अपनी पत्नी को भेजा था. वह शांति से खुदा को याद करता आ रहा है जो लोगों को काफी हैरान कर रहा है. वीडियो में वह आसपास के लोगों को भी दिखा रहा है. चेहरे पर डर होने के बावजूद यह शख्स पूरी तरह से शांत नजर आ रहा.

हादसे में बच गया शख्स

इस हादसे में यह शख्स बच गया है. उसके कई चोटे आई हैं. क्रैश होने के बाद इस शख्स ने दूसरा वीडियो भी जारी किया है. जिसमें वह तकबीर यानी अल्लाह हु अकबर कहता नजर आ रहा है. लोग कह रहे हैं खुदा ने इस शख्स को बचा लिया है.

 

अज़रबैजा इयरलाइंस हादसा

बता दें, यह फ्लाइट अजरबैजान से रूस के चेचन्या में ग्रोजनी के लिए उड़ान भर रहा था. घने कोहरे के कारण इसे अक्ताऊ की ओर मोड़ दिया गया. इसी दौरान यह हादसे का शिकार हुआ. वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

Read More
{}{}