trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02771928
Home >>Zee Salaam ख़बरें

बलूचिस्तान की आज़ादी चाहता है पाकिस्तान का यह नेता; PM मोदी को पत्र लिखर मांगी मदद

Balochistan News: बलूच अमेरिका कांग्रेस के अध्यक्ष तारा चंद ने PM मोदी को पत्र लिखकर बलूचिस्तान के स्वतंत्रता आंदोलन को सपोर्ट करने की मांग की है. पूरी जानकारी के लिए नीचे स्क्रॉल करें.   

Advertisement
बलूचिस्तान की आज़ादी चाहता है पाकिस्तान का यह नेता; PM मोदी को पत्र लिखर मांगी मदद
Zee Salaam Web Desk|Updated: May 24, 2025, 09:11 PM IST
Share

Balochistan News: पाकिस्तानी फौज बलूचिस्तान प्रांत के लोगों पर सालों से तसदूद कर रहा है. इसके खिलाफ वहां के लिगों ने दस्कों से पाकिस्तान से अलग बलूचिस्तान राज की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में बलूच अमेरिका कांग्रेस के सदर ने PM मोदी को पत्र लिखकर आज़ाद बलूच आंदोलन का समर्थन करने की गुजारिश की है. 

दरअसल, बलूच लोग पाकिस्तान से आजादी चाहते हैं. इसलिए वह भारत समेत अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय संगठनों से समर्थन की गुहार लगाते हैं. बलूच अमेरिका कांग्रेस के अध्यक्ष तारा चंद ने PM मोदी को पत्र लिखा, जिसमें पाकिस्तान फौज द्वारा बलूचिस्तान में नरसंहार, लोगों को जबर गायब करना, हत्या का जिक्र किया गया था. साथ ही इस पत्र में यह भी जिक्र था कि बलूचिस्तान की आज़ादी भारत के लिए वर्दान साबित होगा. क्योंकि बलूचिस्तान के अज़ादी का आंदोलन करने वाले लोग हमलेशा से भारत के साथ अच्छे रिश्ता रखने की बात करते हैं.

तारा चंद ने PM मोदी को लिखे पत्र की जानकारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम दी है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि "मैंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर बलूचिस्तान की आजादी के लिए समर्थन देने की गुजारिश किया है. बलूचिस्तान के लोग पाकिस्ता का जुल्म, और नरसंहार का मुकाबला कर रहे हैं. 

बाता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राची से बलूचिस्तान का जिक्र किया था, और बलूचिस्तान के लोगों का धन्यवाद किया था. तारा चंद ने PM मोदी को लिखे अपने औपचारिक पत्र में इस बात का भी जिक्र किया और भारतीय नेतृत्व द्वारा बलूचिस्तान के मद्दे पर ध्यान देने की तारीफ की है. 

गौरतलब है कि हाल ही में पाकिस्तान को IMF से लोन मिला है. भारत ने इसका विरोध किया था, साथ ही बलूचिस्तान की आजादी का अंदोलन करने वाले ग्रुप ने भी IMF से पाकिस्तान को लोन न देने की मांग की थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि पाकिस्तान को लोन देने के बाजए बलूचिस्तान को लोन दिया जाए. ताकि वहां कि स्थिति को सुधारा जा सके. 

Read More
{}{}