Bangladesh News: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को बांग्लादेश की एक कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (ICT) ने शेख हसीना के खिलाफ अदालत की अवमानना करने से जुड़े एक मामले में 6 महीने की सजा सुनाई है. बंग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ कई मामले चल रहे हैं, जिनमें से एक बड़ा मामला पिछले साल सरकार के खिलाफ हुए स्टूडेंट प्रोटेस्ट को दबाने के लिए पुलिस बल का प्रयोग करने और प्रदर्शनकारियों की हत्या कराने से जुड़ा है.
दरअसल, पिछले साल के बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्श हुए, जिसके बाद उन्हें बांग्लादेश छोड़कर जाना पड़ा था. फिलहाल बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की अगुवाई में अंतरिम सरकार चल रही है. साथ ही बांग्लादेश की कोर्ट में शेख हसीना के खिलाफ कई मामले की सुनवाई शुरू हो गई है. हालांकि शेख हसीना बांग्लादेश से बाहर है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ICT कोर्ट के सदर जस्टिस मोहम्मद गुलाम मुर्तजा मजुमदार की सदारत वाली तीन जोजों की पीठ ने फैसला सुनाया है, जिसमें शेख हसीना को 6 महीने की सजा सुनाई गई है. इससे पहले शेख हसीना के खिलाफ AICT कोर्ट में 2024 के स्टूडेंट प्रोटेस्ट को दबाने और हिंसा का सहारा लेने के इल्जाम में सुनवाई शुरू की गई थी. शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं ने इस साफ तौर पर इस इल्जाम को खारिज करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ हिंसा का आदेश शेख हसीने के तरफ से नहीं दी गई थी.
गौरतलब है कि बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद से हिंसा का दौर जारी है. वहां से आए दिन माइनॉरिटी हिंदुओं के खिलाफ हिंसा की खबरे आती रहती है. जानकारों का मानना है कि बांग्लादेश में जल्द ही लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है.