Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में सावन के महीने में नॉनवेज बेचने पर विवाद जारी है. बीते सोमवार को बरेली में कथित हिंदूवादी संगठन हिंदु युवा वाहिने के कार्यकर्ताओं ने डॉमिनोज़ रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन किया है. संगठन के लोगों ने दावा किया है कि सावन के महीने में सोमवार को नॉनवेज बेचने पर रोक है, लेकिन डॉमिनोज ने चिकन पिज्जा डिलीवरी की है. इसके साथ ही उस रेस्टोरेंट पर गंभीर इल्जाम लगाते हुए कहा कि मुस्लिम डिलिवरी बॉय का नाम और पहचान छिपाकर पिज्जा डिलीवरी भेजी गई थी.
पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंची और मामले को कंट्रोल किया. हिंदू युवा वाहिनी के प्रदर्शन के बाद उस डॉमिनोज रिस्टोरेंट के मैनेजर ने सामने आकर माफी मांगी. प्रदर्शनकारियों ने रेस्टोरेंट पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि पिज्जा की डिलीवरी करने के लिए मुस्लिम डिलीवरी बॉय को हिंदू बनाकर भेजा गया. हिंदू संगठन के लोगों ने यह भी दावा किया है कि मुस्लिम डिलीवरी बॉय ने "राधा रानी" लिखा हुआ कुर्ता पहनाकर और माथे पर तिलक लगाया हुआ था.
वहीं, डोमिनोज के मैनेजर ने माफी मांगते हुए, लोगों को यह भरोसा दिलाया कि अब ऐसा नहीं होगा. इसके बाद मामला शांत हो पाया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू युवा वाहिनी के लोगों ने डोमिनोज के इस कथित असंवेदनशीलता का खुलासा करने के लिए प्लानिंग के साथ पिज्जा ऑर्डर किया था.
इससे पहले भी सावन के महीने में रेस्टोरेंट और ढाबों पर यह इल्जाम लगे कि उन्होंने वेज ऑर्डर किया, लेकिन रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने जानबूझकर नॉनवेज दिया गया. हालांकि इन घटनाओं को पुलिस आपसी सहमति और बतचीत से सुलझा ले रही है. ज्यादाśतर घटनाओं में खाना पड़ोसने में गलती का मामला सामने आ रहा है. वहीं, हिंदू वादी संगठन इन घटनाओं को सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.