Bareilly Accident: उत्तर प्रदेश के बरेली के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे कांस्टेबल वाजिद को एएनए कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कांस्टेबल वाजिद की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी है.
हादसे के बाद टक्कर मारने वाला वाहन मौके से फरार हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कांस्टेबल की मौत की खबर जैसे ही परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि टक्कर मारने वाले वाहन का पता चल सके. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है.
हर साल सड़क हादसे में मारे जाते हैं लाखों लोग
गौरतलब है कि भारत में सड़क दुर्घटनाएं एक गंभीर समस्या बन चुकी हैं. हर साल लाखों लोग इन दुर्घटनाओं का शिकार होते हैं, जिनमें कई लोगों की मौत हो जाती है और कई गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं. सड़क दुर्घटनाओं की सबसे बड़ी वजह तेज रफ्तार, लापरवाही से गाड़ी चलाना, शराब पीकर ड्राइविंग, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और खराब सड़कें होती हैं.
सरकार ने बनाएं सख्त नियम
वहीं, सरकार की तरफ से सड़क सुरक्षा के लिए कई अभियान चलाए गए हैं, जैसे "सड़क सुरक्षा सप्ताह" और हेलमेट/सीट बेल्ट पहनने की अनिवार्यता, लेकिन फिर भी जागरूकता की कमी के कारण दुर्घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. इन दुर्घटनाओं से न सिर्फ व्यक्ति और उसका परिवार प्रभावित होता है, बल्कि देश को भी आर्थिक और सामाजिक नुकसान उठाना पड़ता है.