Hyderabad News: हैदराबाद में आला पुलिस अधिकारी ने बकरीद के मौके पर पशु व्यापारियों को विश्वास दिलाया था कि वह राज्य में शांति से अपना व्यापार कर सकते हैं और उनके सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी. इसके बावजूद भी व्यापारियों ने कुछ अज्ञात लोगों और पुलिस कर्मियों के खिलाफ जबरन वसूली की शिकायत की है.
बकरीद का चाँद दिखने के बाद से ही हिन्दुस्तान के कई राज्यों के सड़क और मंडी में जानवरों की रौनक दिखने लगती है. ठीक ऐसे ही हैदराबाद के जलपल्ली, पहाड़ीशरीफ, राजेंद्रनगर, चंचलगुडा, फलकनुमा और मल्लेपल्ली जैसे कई इलाकों में मवेशी बाजार लगते हैं. इन इलाकों के कुछ व्यापारियों ने पुलिस पर जबरन वसूली करने की शिकायत की है.
सियासत न्यूज के मुताबिक हैदराबाद के व्यापारी रहमान खान ने बताया है कि रविवार यानी कि 01 जून को उन्होंने चंचलगुडा रोड पर फुटपाथ पर भेड़ बेचने के लिए एक अस्थायी दुकान लगाई थी. कुछ ही मिनटों के बाद वहां कुछ लोग आए और उनसे दुकान लगाने के लिए पांच हजार रुपये मांगने लगे. मजबूरन रहमान खान ने उन्हें दुकान लगाने के लिए पैसे दे दिए.
SHO का नाम इस्तेमाल कर वसूली
उन्होंने बताया है कि ऐसे ही चंचलगुडा में सभी व्यपारियों को मजबूरन पैसे देने पड़ते हैं. इसके अलावा बकरस रोड पर दुकान लगाने वाले एक व्यपारी मोहम्मद शुखूर ने बताया है कि पुलिस की गाड़ी से आकर कुछ लोग सभी मवेशियों से तकरीबन तीन हजार से पांच हजार तक रुपय वसूल रहे हैं. मोहम्मद शुखूर ने कहा, "वह लोग पुलिस की गाड़ी में आ रहे हैं और SHO को नाम इस्तेमाल कर मवेशियों से पैसे मांग रहे हैं. हम बकरीद के त्योहार में कुछ पैसे कमाने के लिए व्यापार करते हैं, अगर ऐसे ही यह लोग हमे परेशान करेंगे और हमारी कमाई छीन लेगें तो हमारे पास कुछ नहीं बचेगा."
वही पहाड़ीशरीफ और जलपल्ली के भी मवेशियों ने शिकायत की है कि कुछ लोग उनसे दुकान लगाने पर जबरन पैसे वसूल रहे हैं. मजलिस बचाओ तहरीक के प्रवक्ता अमजेदुल्ला खान ने कहा, "बकरीद के दौरान कांस्टेबल व्यापारियों को परेशान करते हैं और उनसे जबरन पैसे वसूलते हैं."