trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02285444
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Narendra Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण से पहले चाय पर हो रही है चर्चा, PM आवास पहुंचे मंत्री बनने वाले ये सांसद

Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले वह 7 लोक कल्याण मार्ग पर मौजूद पीएम आवास पर चुनिंदा सांसदों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं. 

Advertisement
Narendra Modi Oath Ceremony: शपथ ग्रहण से पहले चाय पर हो रही है चर्चा, PM आवास पहुंचे मंत्री बनने वाले ये सांसद
Zee Salaam Web Desk|Updated: Jun 09, 2024, 12:23 PM IST
Share

Narendra Modi Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को राष्ट्रपति भवन में लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे. इससे पहले वह 7 लोक कल्याण मार्ग पर मौजूद पीएम आवास पर चुनिंदा सांसदों के साथ चाय पर चर्चा कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस 'टी पार्टी' में मौजूद नेता आज शाम को राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी के साथ मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.

आ गई संभावित मंत्रियों की लिस्ट
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा और अमित शाह पीएम आवास पर पहुंच गए हैं. पीएम आवास पर पहुंचे दूसरे नेताओं में राजनाथ सिंह, अजय टम्टा, अन्नपूर्णा देवी, चिराग पासवान, राव इंद्रजीत, भागीरथ चौधरी, एचडी कुमारस्वामी, हर्ष मल्होत्रा, मनोहर लाल खट्टर, किरेन रिजिजू, जितिन प्रसाद, सीआर पाटिल, जेपी नड्डा, ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे हैं. इसके अलावा  गजेंद्र सिंह शेखावत, शिवराज सिंह चौहान, नित्यानंद राय, जीतन राम मांझी, अर्जुन मेघवाल, पंकज चौधरी, रवनीत बिट्टू, बीएल वर्मा, मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पुरी, कीर्तिवर्धन सिंह को आज शाम को 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पीएम मोदी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. 

टीडीपी के दो सांसद बनेंगे मंत्री
शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं. उनके साथ बीजेपी के कई नेता और सहयोगी दलों के कई सांसद भी आज मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. टीडीपी की तरफ से राम मोहन नायडू और पेम्मासानी चंद्र शेखर के मंत्री पद की शपथ लेने की बात सामने आई है. पीएम मोदी ने आज सुबह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व  पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने नेशनल वॉर मेमोरियल जाकर शहीद जवानों को नमन भी किया. 

तीनों सेना के प्रमुखों ने किया स्वागत
वह सबसे पहले महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट पहुंचे और राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल 'सदैव अटल' पर जाकर उन्हें भी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद पीएम ने नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीद जवानों को भी नमन किया. वहां तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान बीजेपी के सीनियर नेता राजनाथ सिंह भी उनके साथ मौजूद रहे.

Read More
{}{}