trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02551701
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Kurla Bus Accident: मुंबई में कार और लोगों को बस ने कुचला, 6 की मौत, 49 घायल

Kurla Bus Accident: मुंबई में बस का एक्सीडेंट हुआ है. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है और 49 लोग घायल हुए हैं. ड्राइवर को डिटेन कर लिया गया है. पूरी खबर पढ़ें.

Advertisement
Kurla Bus Accident: मुंबई में कार और लोगों को बस ने कुचला, 6 की मौत, 49 घायल
Sami Siddiqui |Updated: Dec 10, 2024, 10:20 AM IST
Share

Kurla Bus Accident: मुंबई के कुर्ला पश्चिम में हुए दुखद बेस्ट बस हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर छह हो गई है, जबकि 49 अन्य घायल हैं, अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने बताया कि यह एक्सीडेंट सोमवार रात को हुआ जब एसजी बारवे हाइवे पर एक बस ने पैदल यात्रियों और वाहनों को टक्कर मार दी.

क्या है पूरा मामला?

बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति एवं परिवहन उपक्रम (बेस्ट) की बस अंधेरी की ओर जा रही थी, तभी उसने कंट्रोल खो दिया. बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के मुताबिक, 100 मीटर की दूरी तक बस 30-40 वाहनों से टकराई और फिर सोलोमन बिल्डिंग के आरसीसी पिलर से टकरा गई, जिससे इसकी परिसर की दीवार टूट गई.

ड्राइवर को किया गया डिटेन

दुर्घटना के पांच घंटे से अधिक समय बाद मीडिया के साथ डिटेल शेयर करते हुए, बेस्ट ने कहा कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक, चालक ने बस पर कंट्रोल खो दिया था.  बस ड्राइवर संजय मोरे को डिटेन कर लिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार रात बताया कि दुर्घटनास्थल से तीन लोगों को मृत अवस्था में पास के भाभा अस्पताल लाया गया. मंगलवार को एक नगर निगम अधिकारी ने बताया कि मृतकों की संख्या छह हो गई है.

लोगों को कुचलते हुए कॉलोनी में घुसी बस

उन्होंने बताया कि बेस्ट बस पैदल यात्रियों और वाहनों को कुचलने के बाद बुद्ध कॉलोनी नामक आवासीय सोसायटी में घुस गई और रुक गई. एक अधिकारी ने पहले बताया था कि यह बस हैदराबाद स्थित ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक के जरिए निर्मित 12 मीटर लंबी इलेक्ट्रिक वाहन है और बेस्ट ने इसे वेट लीज पर लिया था.

मुंबई पुलिस ने कुर्ला स्टेशन को जोड़ने वाले एसजी बर्वे मार्ग को यातायात की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. परिणामस्वरूप, बेस्ट कुर्ला स्टेशन तक जाने के बजाय अन्य आस-पास के स्थानों से 10 मार्गों पर बसें चला रहा है.

Read More
{}{}