trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02121137
Home >>Zee Salaam ख़बरें

इतने दिनों रुकी रहेगी ‘न्याय यात्रा’; कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल देंगे व्याख्यान

Bharat Jodo Nyay Yatra Pause: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' से कुछ दिनों के लिए ब्रेक लेंगे. वह इस दौरान कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक प्रोग्राम को खिताब करेंगे.

Advertisement
इतने दिनों रुकी रहेगी ‘न्याय यात्रा’; कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राहुल देंगे व्याख्यान
Siraj Mahi|Updated: Feb 21, 2024, 02:25 PM IST
Share

Bharat Jodo Nyay Yatra Pause: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से कुछ दिनों का विराम लेंगे. इसके बाद वह इस महीने के आखिर में ब्रिटेन के प्रतिष्ठित कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में व्याख्यान देंगे और फिर पार्टी से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बैठकों में भी हिस्सा लेंगे. पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को यह जानकारी दी. रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का 39वां दिन आज दोपहर दो बजे कानपुर में समाप्त होगा. 22 और 23 फ़रवरी को यात्रा में विराम होगा.’’ 

चार दिन नहीं होगी यात्रा
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ 24 फ़रवरी की सुबह मुरादाबाद से फ़िर शुरू होगी. उसके बाद संभल, अलीगढ़, हाथरस, और आगरा ज़िलों से गुजरते हुए यात्रा राजस्थान के धौलपुर में रुकेगी. रमेश ने कहा, ‘‘26 फ़रवरी से एक मार्च तक विराम होगा ताकि राहुल गांधी 27 और 28 फरवरी को इंग्लैंड के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (जहां से वह पढ़े हैं) में दो विशेष व्याख्यान देने के अपने एक साल पहले के वादे को पूरा कर सकें और उन्हें नयी दिल्ली में होने वाली अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होने का मौका मिल सके.’’ 

2 मार्च से शुरू होगी यात्रा
पार्टी महासचिव जयराम रमेश के मुताबिक, ‘‘दो मार्च को दोपहर 2 बजे धौलपुर से एक बार फिर भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू होगी. इसके बाद यह मुरैना, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, शाजापुर, और उज्जैन-सहित मध्यप्रदेश के अन्य ज़िलों से गुजरेगी.’’ रमेश ने कहा, ‘‘पांच मार्च को दोपहर 2 बजे राहुल गांधी उज्जैन के पवित्र श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करेंगे. उन्होंने पिछली बार भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 29 नवंबर 2022 को यहां दर्शन किए थे.’’ 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' 14 जनवरी को मणिपुर से आरंभ हुई थी. अगले महीने मुंबई में इसका समापन होना है.

क्या है भारत जोड़ो न्याय यात्रा
आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले साल 'भारत जोड़ो यात्रा' के बाद अब 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' शुरू की है. यात्रा पूरब से पश्चिम यानी मणिपुर से मुंबई तक होगी. यह यात्रा इस साल14 जनवरी से शुरू हो हुई. यह 20 मार्च तक चलेगी.

Read More
{}{}