trendingNow/zeesalaam/zeesalaam02703042
Home >>Zee Salaam ख़बरें

Bhopal: Waqf Bill के समर्थन में उतरीं मुस्लिम महिलाएं, "शुक्रिया मोदी जी" के लगे नारे

Bhopal News: वक्फ संशोधन बिल 2024 पर देशभर में बहस जारी है, लेकिन भोपाल में मुस्लिम समुदाय ने इसके समर्थन में जश्न मनाया. महिलाएं बुर्के में पहुंचीं, ढोल बजे और 'शुक्रिया मोदी जी' के पोस्टर लहराए. 

Advertisement
Bhopal: Waqf Bill के समर्थन में उतरीं मुस्लिम महिलाएं, "शुक्रिया मोदी जी" के लगे नारे
Zee Salaam Web Desk|Updated: Apr 02, 2025, 03:35 PM IST
Share

Bhopal News: वक्फ बिल आज यानी 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश किया गया है और इस बिल के प्रावधानों पर चर्चा हो रही है. इसी बीच मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर आई है. दरअसल, भोपाल का मुस्लिम समुदाय इस बिल में किए गए प्रावधानों से खुश और उत्साहित है और मुस्लिम समुदाय के लोग इस संशोधन बिल का समर्थन करने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं.

केंद्र सरकार द्वारा आज लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पेश किया जा रहा है. इसको लेकर राजनीतिक दल दो हिस्सों में बटे हुए हैं, सत्ताधारी दल एनडीए के साथी इस बिल को मुस्लिम समाज के हित में बता रहे हैं, वहीं कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दल इसे मुस्लिमों के हक पर प्रहार बता रहे हैं. इस विधेयक को लेकर आमजन मुखरता से अपनी राय जाहिर नहीं कर रहे हैं, मगर मध्य प्रदेश की राजधानी में जो नजारा सामने आया है, वह मुस्लिमों की इस बिल को लेकर संतुष्टि को जाहिर कर रहा है.

महिलाओं ने मनाई खुशी
राजधानी के आनंदपुर क्षेत्र के कोकता मैदान में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोग अपनी खुशियां जाहिर कर रहे हैं. महिलाएं बुर्के में पहुंची और अपनी खुशी का इजहार कर रही हैं. ढोल बज रहे हैं और लोग अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए हाथों में पोस्टर लिए हुए हैं, जिन पर "शुक्रिया मोदी जी" लिखा हुआ है.

महिलाओं ने क्या कहा?
इसी तरह भोपाल के ही हताई खेड़ा क्षेत्र में भी मुस्लिम समाज के लोग इस विधेयक को लेकर अपनी खुशियां जाहिर कर रहे हैं. संशोधन बिल को लेकर खुशियां मनाने वाली महिलाओं का कहना है कि देश की मोदी सरकार मुस्लिम समाज के उत्थान और कल्याण के लिए लगातार कदम उठा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि तीन तलाक कानून को खत्म कर सरकार ने उनकी जिंदगी को खुशहाल बनाया है. बिल में किए गए संशोधनों से भी समाज को लाभ होने वाला है. कुछ लोग राजनीतिक लाभ के लिए इन संशोधनों का विरोध कर रहे हैं. उनके मंसूबे पूरे नहीं होने वाले.

Read More
{}{}