Bihar News: वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ ऑल इंडिया इत्तेहादुल मुस्लिम के एक नेता ने प्रोटेस्ट का ऐलान कर दिया है. बिहार के किशनगंज में इस कानून के खिलाफ होने वाले प्रोटेस्ट पर शुक्रवार 18 अप्रैल को एक प्रेस कॉंफ्रेंस किया गया, इस दौरान AIMIM नेता और किशनगंज से विधायक अखतरुल ईमान ने मुस्लिम समुदाय से प्रोटेस्ट में शामिल होने की अपील की. साथ ही उन्होंने जेडीयू के मुस्लिम नेताओं के खिलाफ विवादित बयान देते हुए कहा कि वह लोग मीरजाफर के औलाद हैं.
दरअसल, वक्फ कानून के खिलाफ बिहा समेत मुल्क भर में प्रोटेस्ट हो रहे हैं. इस बीच बिहार के किशनगंज में इस कानून के खिलाफ बड़ा प्रोटेस्ट करने का ऐलान किया गया है. यह प्रोटेस्ट 20 अप्रैल को वक्फ प्रोटेक्शन मूवमेंट के बैनर तले किया जाएगा, जिसमें विपक्षी दलों के नेता समेत कई इस्लामिक संगठ के लोग शामिल होंगे.
बता दें कि यह प्रोटेस्ट किशनगंज के लहरा चौक मैदान में किया जाना है. AIMIM नेता और विधायक अखतरुल ईमान ने कहा कि "मोदी सरकार खुलेआम मुसलमानों की कब्रिस्तान, मस्जिदों को कब्जाने की साजिश रच रही है, जिसे हम कभी बर्दास्त नहीं करेंगे."
प्रेस वार्ता में मैजूद दूसरे लोगों ने वक्फ संशोधन कानून को काला कानून बताया है. उन्होंने कहा कि यह कानून वक्फ संपत्तियों की हिफाजत करने के बजाए बर्बाद करने के दिशा में एख खतरनाक कदम है.
वहीं, अखतरुल ईमान ने जेडीयू के मुस्लिम नेताओं पर निशाना साधते हुए उन्हें मीरजाफ़र का वंशज बताया है. उन्होंने आगे कहा कि सीमंचल की जनता अमन पसंद है, इसलिए 20 अप्रैल को वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शांति पूर्वक प्रोटेस्ट का आयोजन किया जाएगा, और इस कानून को वापस लेने की मांग की जाएगी.