Bihar Politics: बिहार में सियासी उठा-पटक के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार को आज रात तक भाजपा का समर्थन पत्र मिल जाएगा. भारतीय जनता पार्टी अपने विधायकों के हस्ताक्षर किया हुआ पत्र नीतीश कुमार को सौंप देगी. कल यानी 28 जनवरी को राज्यपाल के सामने बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष और पार्टी अध्यक्ष भी सीएम नीतीश के साथ मौजूद रहेंगे.
पाला बदलने से पहले हो सकता खेला
वहीं, सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने से पहले महागठबंधन भी जोड़-तोड़ में जुट गया है. RJD सूत्रों ने दावा किया है कि महागठबंधनस में विधायकों की संख्या 118 तक पहुंच गई है, जबकि बहुमत के लिए 122 MLA की जरूरत है. इस तरह बहुमत के आंकड़े से महागठबंधन चार विधायक दूर है. नीतीश कुमार के पार्टी के विधायकों को हटाकर महागठबंधन में विधायकों की संख्या 114 है. अगर हम के 4 विधायक और AIMIM 1 विधायक और 1 निर्दलीय विधायक का समर्थन महागठबंधन को मिलता है, तो 120 विधायक हो जाएंगे. ऐसे में खेला करने के लिए सिर्फ 2 विधायकों की दरकार है.
नीतीश आज दे सकते हैं इस्तीफा
सूत्रों के मुताबिक, सीएम नीतीश कुमार आज यानी 27 जनवरी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे सकते हैं. सूत्रों के हवाले खबर सामने आई है कि मुख्यमंत्री नीतीश के साथ कांग्रेस के कई विधायक टूट सकते हैं. इस बीच बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के 20 विधायक मेरे संपर्क में हैं. कांग्रेस के सभी विधायक एकजुट हैं और लोगों की विधायक दल की बैठक कल यानी 28 जनवरी को पूर्णिया में हो रही है.
2020 के फॉर्मूले पर बनेगी सरकार
सूत्रों के मुताबिक, 26 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं की बैठक चल रही थो, जो पूरी तरह बिहार के राजनीतिक घटनाक्रम पर केंद्रित थी. इस बैठक में केंद्रीय और प्रदेश बीजेपी लीडर्स के बीच JDU से हाथ मिलाने के नफा-नुकसान पर चर्चा हुई थी. वहीं, सूत्रों का कहना है कि अगर बीजेपी, जेडीयू के साथ मिलकर फिर से बिहार में सरकार बनाती है, तो वह साल 2020 के फॉर्मूले पर सरकार बनाएगी, जिसका मतलब हुआ कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद पर बने रहेंगे और भाजपा के दो उप-मुख्यमंत्री होंगे. इसके अलावा विधानसभा स्पीकर भी बीजेपी के कोटे से होगा.