Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां, एक शख्स ने इंस्टाग्राम पर स्टेटस डालकर और अपने वीडियो में भगवान राम और सीता की फोटो जोड़कर आपत्तिजनक टिप्पणी की. पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिजनौर जिले का रहने वाला एक मुस्लिम शख्स ने भगवान राम और सीता की फोटो जोड़कर आपत्तिजनक वीडियो बनाया और अपने इंस्टाग्राम पर स्टेस्ट लगा दिया. शुक्रवार दोपहर स्टेटस देखकर ग्रामीण भड़क गए और कई ग्रामीण थाने पहुंचे और पुलिस से शिकायत की. ग्रामीणों का आरोप है कि युवक पहले भी मारपीट और छेड़छाड़ के कई मामलों में शामिल रहा है. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
शिकायतकर्ताओं ने क्या कहा?
शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सुबह 11 बजे अपना इंस्टाग्राम चेक कर रहा था. इस दौरान उसने कुंडीपुरा निवासी आरिस अहमद की इंस्टाग्राम आईडी का स्टेटस देखा, जिसमें युवक ने अपना एक वीडियो बना रखा था और भगवान राम और सीता की फोटो लगा रखी थी. आरोपी युवक आपत्तिजनक कमेंट कर रहा था और राम और सीता पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था. इससे ग्रामीण भड़क गए. ग्रामीणों ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित शिकायत दी.
प्रधान का बेटा है आरोपी
ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी युवक ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी का नाम "आतंक का दूसरा नाम आरिस डॉन" रखा है. उसने इसी आईडी से स्टेटस पर वीडियो लगा रखा है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी आरिफ ग्राम प्रधान निसार अहमद का बेटा है.